रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. new safety measures set up by Cine bodies for film shooting
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (10:59 IST)

सेट पर डॉक्टर्स, मेकअप घर से, शूटिंग को लेकर नए नियम!

सेट पर डॉक्टर्स, मेकअप घर से, शूटिंग को लेकर नए नियम! - new safety measures set up by Cine bodies for film shooting
कोविड 19 के चलते इस समय फिल्म इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हुई है। शूटिंग और सिनेमाघर बंद हो चुके हैं। वर्तमान हालात को देख लग रहा है कि जुलाई से ही शूटिंग आरंभ होगी, लेकिन अब काफी बदलाव भी देखने को मिलेंगे। 
 
क्या रोमांटिक सीन शूट करना आसान होगा? क्या कलाकार किसिंग सीन के लिए राजी होंगे? भीड़-भाड़ वाले दृश्य कैसे शूट किए जाएंगे? ऐसे कई प्रश्न हैं जो सामने खड़े हुए हैं और जिनका समाधान ढूंढना जरूरी है। 
 
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज़ ने 4 मई को मीटिंग की और इसके बाद से 'गिल्ड' कुछ नए नियम लागू करने पर विचार कर रही है। सरकार भी शूटिंग के लिए गाइडलाइन तैयार कर सकती है, लेकिन उसके पहले ही कुछ उचित कदम सिनेमा वाले भी उठाने की सोच रहे हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार जो बातें डिस्कस की गईं उनमें प्रमुख इस प्रकार हैं: 
1) कलाकारों को मेकअप घर से करके आना होगा।
2) कलाकारों को अपने साथ कम से कम स्टाफ लाना होगा। 
3) सेट पर डॉक्टर्स और नर्स सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे।
4) पूरा एरिया सैनेटाइज होगा। 
5) यूनिट के हर सदस्य की कॉन्टेक्टलैस टैम्परेचर चेकिंग होगी। 
6) यूनिट के हर सदस्य को 12 घंटे की शूट के दौरान चार मास्क दिए जाएंगे।
7) 60 से अधिक उम्र वाले क्रू मेंबर्स को पहले तीन महीने तक शूट पर नहीं बुलाया जाएगा। 
8) वर्कर्स का इश्योरेंस कराया जाएगा। 
 
इनके अलावा भी कुछ पाइंट्स तैयार किए गए हैं। अगली मीटिंग में इन पाइंट्स को लागू करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। 
 
इससे छोटे बैनर्स और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो जाएगी। कुछ बड़ी फिल्में, जैसे- अजय देवगन की मैदान, आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी, सलमान खान की राधे, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी रूकी हुई है। इनकी शूटिंग तभी शुरू होना संभव है जब बड़े स्टार्स काम करने के लिए राजी होंगे। 
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर से उनके घर मिलने गईं करीना कपूर खान