शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor paresh rawal appointed president of national school of drama
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (18:27 IST)

परेश रावल बने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष

परेश रावल बने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष - actor paresh rawal appointed president of national school of drama
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 4 साल के लिए की गई है। यह पद 2017 से खाली था।

अपनी नियुक्ति के बाद परेश ने कहा कि कार्य चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार होगा। एनएसडी की तरफ से ट्विट कर कहा गया- हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ने फेमस एक्टर और पद्मश्री परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन नियुक्त किया है। एनएसडी परिवार उनका स्वागत करता है। उनके मार्गदर्शन में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छूएगा।
 
केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी परेश को एनएसडी चीफ बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रख्यात कलाकार परेश रावल जी को राष्ट्रपति ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों और छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।
 
बता दें कि परेश रावल ने 1985 में आई फिल्म अर्जुन में सपोर्टिंग रोल के साथ फिल्म सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने डकैत, खतरों के खिलाड़ी, राम लखन, हथियार, क्रोध, प्रेम कैदी, किंग अंकल, दामिनी, दिल की बाजी, मोहरा, दिलवाले, जुदाई, इंसाफ, हेरा फेरी, बाजी, खूबसूरत जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्मों में विलेन के साथ ही कॉमेडी रोल भी प्ले किए।
 
ये भी पढ़ें
44 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं सुष्मिता सेन, पिता ने कहा था- मेरी बेटी की पहचान किसी की पत्नी बनने तक नहीं