शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny leone brought new luxury maserati car
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (18:06 IST)

सनी लियोनी ने नई खरीदी लग्जरी कार, इतनी है कीमत

सनी लियोनी ने नई खरीदी लग्जरी कार, इतनी है कीमत - sunny leone brought new luxury maserati car
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों लॉस एंजिलिस में अपने परिवार संग समय बिता रही हैं। इसी बीच सनी ने अपने कलेक्शन में एक और लग्जरी कार शामिल कर ली है। सनी लियोनी ने नई कार खरीदी है। उन्होंने अपनी नई कार के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है।

 
सनी लियोनी ने व्हाइट कलर की मासेराती कार के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'कल मैं इसे अपने घर लेकर आई। जब भी मैं इसे ड्राइव करती हूं तो बहुत खुश होती हूं।'
 
तस्वीर में सनी कार से सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं। सनी लियोनी की इस पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्स उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
 
सनी ने Maserati Ghibli ली है जिसकी कीमत लगभग 1.35-1.52 करोड़ रुपए है। सनी ने फर्स्ट ड्राइव के वीडियोज भी शेयर किए हैं। 
 
बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच सनी अपने परिवार के साथ लॉस एंजिलिस चली गई थीं। जल्‍द ही वे भारत लौटने वाली हैं। सनी लियोनी जल्द ही फिल्म वीरमदेवी से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा वह मलयालम फिल्म रंगीला में भी काम कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
परेश रावल बने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष