• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan starrer film i want to talk release on ott platform amazon prime video
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2025 (14:54 IST)

प्राइम वीडियो पर हुआ अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक का वर्ल्ड प्रीमियर

प्राइम वीडियो पर हुआ अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक का वर्ल्ड प्रीमियर - abhishek bachchan starrer film i want to talk release on ott platform amazon prime video
प्राइम वीडियो ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार शूजीत सरकार की नवीनतम फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के विशेष वैश्विक स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है। रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस संवेदनशील ड्रामा में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। 
 
फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ अहिल्या बमरू, जयंत कृपलानी, जॉनी लीवर, पियरले डे और क्रिस्टिन गॉडार्ड प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अब प्राइम वीडियो पर 240 देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
 
'आई वांट टू टॉक' एक गहरी भावनात्मक और विचारोत्तेजक कहानी है, जो आत्मबल और मानवीय संबंधों की ताकत पर आधारित है। फिल्म की कहानी अर्जुन सेन नामक एक चतुर और बातूनी बंगाली व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमेरिका में अपने सपनों की जिंदगी जी रहा है। 
 
लेकिन उसकी दुनिया तब हिल जाती है जब उसे पता चलता है कि उसके पास जीने के लिए केवल 100 दिन बचे हैं। इस सत्य से सामना होने पर अर्जुन को अपने जीवन की प्राथमिकताओं और मूल्यों पर फिर से विचार करना पड़ता है। अपनी सात वर्षीय बेटी से जुड़ने और बचे हुए हर पल को खास बनाने के लिए उसकी यात्रा एक गहराई से भावनात्मक पिता-बेटी की कहानी बन जाती है।
 
निर्देशक शूजीत सरकार ने कहा, आई वांट टू टॉक मानवीय संबंधों और आत्मबल की अदम्य शक्ति की मार्मिक याद दिलाती है। मैंने हमेशा से मानवीय संबंधों की जटिलताओं और उनके द्वारा हीलिंग और परिवर्तन की क्षमता को लेकर उत्सुकता महसूस की है। इस फिल्म के जरिए मैं एक ऐसी कहानी बताना चाहता था जो न केवल दिलों को छूए, बल्कि अर्थपूर्ण बातचीत को भी प्रेरित करे और दर्शकों को अपने प्रियजनों के साथ हर पल को संजोने की प्रेरणा दे। 
 
उन्होंने कहा, इस फिल्म को जीवंत करने के लिए हमारी पूरी कास्ट और क्रू ने अपने दिल और आत्मा को इसमें झोंक दिया है। मैं बेहद खुश हूं कि अब पूरी दुनिया के दर्शक प्राइम वीडियो पर हमारे इस मेहनत और प्यार के प्रोजेक्ट को देख सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा की रिलीज़ पर वित्त मंत्री ने जताई खुशी, ट्रेलर शेयर करके की तारीफ