गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan nora fathei and tiger shroff attended the special screening of film be happy
Last Modified: गुरुवार, 13 मार्च 2025 (15:20 IST)

अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला

अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला - abhishek bachchan nora fathei and tiger shroff attended the special screening of film be happy
रेमो और लिजेल डिसूजा ने प्राइम वीडियो के साथ मिलकर अपनी दिल को छू लेने वाली अपकमिंग ओरिजिनल फिल्म 'बी हैप्पी' की खास स्क्रीनिंग होस्ट की। इस खास मौके पर हंसी, इमोशंस और यादगार लम्हों की भरमार रही, जो फिल्म की वर्ल्डवाइड प्रीमियर से पहले एक परफेक्ट टोन सेट कर गया। 
 
इस इवेंट में फिल्म के लीड कास्ट अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, इनायत वर्मा और जॉनी लीवर ने अपनी मौजूदगी से रौनक बढ़ाई, जिससे फिल्म की पॉजिटिव और खुशी भरी वाइब को और भी मजबूती मिली। 
 
इस खास मौके पर ब्लू कार्पेट पर ग्लैमर का जलवा देखने को मिला, जहां निर्देशक रेमो डिसूजा, प्रोड्यूसर लिजेल रेमो डिसूजा और प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 
 
इस इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नाम भी शामिल हुए। रितेश देशमुख, टाइगर श्रॉफ, एली अवराम, मलाइका अरोड़ा और कुणाल खेमू के अलावा मशहूर डांसर्स टेरेंस लुईस, गीता कपूर और धनश्री वर्मा ने भी अपनी मौजूदगी से इस शाम को खास बना दिया। सभी ने फिल्म बी हैप्पी की टीम को सपोर्ट किया और इस जश्न को यादगार बना दिया।
 
बी हैप्पी अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी, शानदार डांस सीक्वेंस और असरदार साउंडट्रैक के साथ शिव और उसकी बेटी धारा की इमोशनल जर्नी दिखाती है। यह कहानी एक ऐसे पिता की है, जो अपनी बेटी के सपनों को सच करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। 
 
तो तैयार हो जाइए हंसने, रोने और झूमने के लिए—क्योंकि बी हैप्पी सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक ऐसा एहसास है जो आपके दिल में बस जाएगा।
 
रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लिजेल रेमो डिसूजा द्वारा प्रोड्यूस और रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्ट की गई ये इंस्पायरिंग डांस ड्रामा बी हैप्पी 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर इंडिया और 240 से ज्यादा देशों और टेरिटरीज़ में एक्सक्लूसिवली प्रीमियर होने जा रही है।