बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan hospitalised amitabh bachchan and shweta bachchan visit hospital
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अगस्त 2021 (20:33 IST)

अभिषेक बच्चन अस्पताल में भर्ती, आधी रात को बेटी श्वेता के साथ मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन

Abhishek Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बीती रात अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ मुंबई के लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस की चिंता बढ़ गई। 

 
वहीं खबरों के अनुसार अमिताभ और श्वेता लीलावती अस्पताल अभिषेक बच्चन को देखने पहुंचे थे। सामने आई तस्वीरों में सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने उसके ऊपर हुड वाली जैकेट कैरी कर रखी थी। 
बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन हाथ में हुए फैक्चर के कारण अस्पताल भर्ती है। अभिषेक बच्चन को ये चोट कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बीते दिनों मुंबई एयरपोर्ट से अभिषेक बच्चन की कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिनमें उनकी दाहिनी बाजू में स्लिग और कुछ बैंडेज बंधे हुए थे।
 
अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे थे। ऐश्वर्या ओरछा रवाना हो रही थीं, जहां वह मणिरत्नम की एक फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही थीं। वहीं अब बताया जा रहा है कि अभिषेक के अस्पताल में भर्ती होने के बाद ऐश्वर्या वापस मुंबई लौट आई हैं।
 
ये भी पढ़ें
बारिश में जा रहे हैं घूमने तो रखें ये 5 सावधानी