रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Amitab Bachchan, Gulaab Jamun, Bunty Aur Babli
Written By

बंटी और बबली के बाद फिर साथ दिखाई दे सकते हैं अमिताभ-अभिषेक-ऐश्वर्या

अभिषेक बच्चन
शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बंटी और बबली' में अमिताभ-अभिषेक-ऐश्वर्या एक साथ नजर आए थे। इन पर कजरारे-कजरारे गाना फिल्माया गया था जो बहुत हिट रहा था। इस फिल्म में अभिषेक लीड रोल में थे। अमिताभ ने भी महत्वपूर्ण रोल निभाया था जबकि ऐश्वर्या राय एक ही गाने में नजर आई थीं। 
 
अब यह तिकड़ी फिर एक बार साथ दिखाई दे सकती हैं। फिल्म का नाम है 'गुलाब जामुन' जिसे अनुराग कश्यप बना रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक और ऐश्वर्या को पहले ही लिया जा चुका है। 
 
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अमिताभ बच्चन भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल में दिखाई दे सकते हैं। फिलहाल अमिताभ के रोल को लेकर बातचीत चल रही है और पूरी उम्मीद है कि अमिताभ मान जाएंगे। 
 
गुलाब जामुन की प्लानिंग वर्षों पूर्व की गई थी और अभिषेक-ऐश्वर्या ने अब जाकर यह फिल्म साइन की है। ऐश्वर्या ने स्क्रिप्ट की तारीफ करते हुए कहा था कि इसे रियल लाइफ कपल करें तो ही इस स्क्रिप्ट के साथ न्याय होगा। इसीलिए अभिषेक-ऐश्वर्या ने यह फिल्म करने का मन बनाया है। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ के समधी और ऋषि कपूर के जीजा राजन नंदा का निधन