• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bahubali before the beginning on netflix
Written By

अब देखने को मिलेगी बाहुबली- द बिगनिंग के पहले की कहानी

अब देखने को मिलेगी बाहुबली- द बिगनिंग के पहले की कहानी - bahubali before the beginning on netflix
बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के सारे रिकार्ड्स इस फिल्म ने तोड़े, एक्शन सीक्वेंस का भारत में अलग ही मज़ा इस फिल्म ने क्रिएट किया, दर्शकों के लेकर क्रिटिक्स की वाहवाही इस फिल्म ने लूटी, इस फिल्म सीरिज़ के दोनों पार्ट्स ही सुपर-डूपर हिट रहे, यहां तक कि एक्टर प्रभास को सुपरस्टार इस फिल्म ने बनाया। जी हां, दर्शक समझ ही गए होंगे कि यहां बात हो रही है फिल्म 'बाहुबली' की। 
 
'बाहुबली- द ‍बिगनिंग' और 'बाहुबली- द कंक्लूज़न' दोनों ने ही धमाकेदार कमाई की है और दर्शकों के दिलों पर राज किया है। फिल्म ने कहानी, एक्शन, एक्टर, सीन, लोकेशन, बजट, कमाई सभी में अपना नाम कमाया है। दर्शक फिल्म को इतना पसंद करते हैं कि वे अब भी फिल्म देख सकते हैं। अब बाहुबली के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। 
 
फिल्म बाहुबली का एक और पार्ट दर्शकों के सामने आने वाला है। हालांकि फिल्म का कोई तीसरा पार्ट नहीं होगा, लेकिन इसकी एक सीरिज़ ज़रूर बनने वाली है। खास बात यह है कि इसे नेटफ्लिक्स इंडिया बना रहा है। इसके अलावा दर्शक यह जानकर भी खुश होंगे कि बाहुबली की यह वेब सीरिज़ इस बार उसका प्रीक्वल होगी। यानी कि 'बाहुबली- द बीगनिंग' और 'बाहुबली- द कंक्लूज़न' के भी पहले ही कहानी। 
 

 
इस पोस्ट में वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है 'बाहुबली बिफोर द बिगनिंग'। इस सीरिज़ को कौन निर्देशित करेगा और सीरिज़ में कास्ट कैसी होगी इसका खुलास अभी नहीं हुआ है। और शायद यही दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा रहा है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान को मिली बड़ी फिल्म, मिला खोई पोज़ीशन को पाने का मौका