मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Aamir Khan, Indra Kumar, Total Dhamal
Written By

अजय देवगन की इस फिल्म में अब आमिर खान भी आएंगे नजर

अजय देवगन की इस फिल्म में अब आमिर खान भी आएंगे नजर - Ajay Devgn, Aamir Khan, Indra Kumar, Total Dhamal
फिल्म डायरेक्टर इंद्र कुमार ने आमिर खान के साथ दिल, इश्क और मन नामक फिल्में बनाई हैं जिसमें से पहली दो सुपरहिट रही थी। बदलते दौर के साथ इंद्र कुमार पीछे रह गए और आमिर आगे निकल गए। अब इंद्र कुमार जिस तरह की फिल्में बनाते हैं वैसी फिल्में आमिर खान नहीं करते। लेकिन दोनों में अच्छे रिश्ते कायम हैं। 
 
इंद्र कुमार इस समय 'टोटल धमाल' नामक मूवी बना रहे हैं जो इस वर्ष दिसम्बर में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। साथ में माधुरी दीक्षित भी एक दमदार रोल में है। 
 
यह फिल्म धमाल सीरिज की अगली कड़ी है। गौरतलब है कि धमाल सीरिज की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खासी सफल रही हैं। 

 
अब इस फिल्म से आमिर खान को भी जोड़े जाने की खबर है। गेस्ट अपियरेंस में आमिर खान नजर आ सकते हैं। पिछले दिनों इंद्र कुमार ने आमिर से मुलाकात कर उन्हें राजी किया। चूंकि आमिर और इंद्र कुमार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं इसलिए वे फिल्म में छोटा-सा रोल करने के लिए राजी हो गए। 
 
टोटल धमाल का जब मुहूर्त शॉट लिया गया था तब टीम को शुभकामनाएं देने के लिए आमिर खान फिल्म के सेट पर आए थे। 
ये भी पढ़ें
अजय और भूषण ने मिलाए हाथ, तानाजी बनने का रास्ता हुआ साफ