मोनालिसा हमेशा जवान बने रहने के लिए करती हैं यह काम
भोजपुरी फिल्मों में मोनालिसा बड़ा नाम है। बिग बॉस में उन्होंने हिस्सा लिया था और उसके बाद से वे लोग भी उन्हें जानने लगे जो भोजपुरी फिल्में नहीं देखते थे।
मोनालिसा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। बांग्ला भाषा में बनी वेब सीरिज़ 'दुपुर टाकुरपो' में उन्होंने झूमा भाभी का रोल अदा कर धूम मचा दी। उनके हॉट लटके-झटके उनके फैंस को बेहद पसंद आए।
इस बोल्ड किरदार में उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब वे बोल्ड किरदार से परे भी कुछ और किरदार निभा रही हैं।
हाल ही में उनका हॉरर टीवी सीरियल 'नज़र' स्टार प्लस पर शुरू हुआ है जो रात 11 बजे देखा जा सकता है। इसमें मोनालिसा ने एक डायन का किरदार निभाया हैं। उल्टे पैर, बड़े हुए नुकीले नाखून, चमकती आंखें और लंबी चोटी के जरिये वे दर्शकों को डरा भी रही हैं और अपनी कातिलाना अदाएं भी दिखा रही हैं।
इस शो में वे ऐसी डायन बनी हैं जो हमेशा जवान बनी रहती है और इसके लिए वह युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उनकी जवानी पी जाती हैं। जैसे ही वह ये काम करती हैं वो युवा अचानक बूढ़ा बन जाता है।
इस शो में दिखाया जाएगा कि कैसे एक आम लड़की डायन बन गई है। शो की शुरुआत ठीक-ठाक है और टीवी पर हॉरर देखने वालों को यह पसंद आ सकता है।