सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kubra sait reveals if she is a transgender in real life
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (20:05 IST)

सैक्रेड गेम्स की कुक्कू से पूछा ट्रांसजेंडर हो? तो मिला यह जवाब

सैक्रेड गेम्स की कुक्कू से पूछा ट्रांसजेंडर हो? तो मिला यह जवाब - Kubra sait reveals if she is a transgender in real life
इन दिनों वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स की चर्चा है। इस थ्रिलर वेब सीरीज की कहानी 80 के दशक की है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस हिट सीरिज़ में दर्शकों को "कुक्कू" का किरदार काफी पसंद आया है और तब से ही "कुब्रा सैत" (कुक्कू) की भी चर्चा है। 
सीरिज़ में ट्रांसजेंडर 'कुक्कू',  नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निभाए गए किरदार 'गनेश गायतोंडे' का पहला प्यार थीं, जिसकी कुछ एपिसोड बाद ही मौत हो जाती है। 'कुक्कू' बन लोगों का दिल जीतने वालीं कुब्रा ने ऐसी एक्टिंग की है कि लोगों को लग रह है कि वे सही में ट्रांसजेंडर हैं। 
 
अहम सवाल है कि क्या वाकई में कुक्कू ट्रांसजेंडर है? मिड डे से बात करते हुए एक इंटरव्यू में कुब्रा ने कहा, जब लोग पूछते हैं मैं ट्रांसजेंडर हूं? तो ये सवाल मुझे मेरी तारीफ जैसा लगता है। मैं एक महिला हूं जो पुरुषों को पसंद करती है, लेकिन फिर भी मैं दुनिया को मनाने में कामयाब रही कि मेरे पास एक मेल पार्ट है।' लोग जब इस बारे में बात करते है तो यह मेरे काम की सराहना है। 
 
एक एपिसोड में कुक्कू का न्यूड सीन है। दरअसल, एक सीन में गायतोंडे (नवाज) की कुक्कू (कुब्रा) को लेकर बहस होती है। बहस के बाद गायतोंडे कुक्कू के पास आता है। दोनों की बातचीत होती है और इस बातचीत के बाद गायतोंडे, कुक्कू से उसका प्राइवेट पार्ट दिखाने को कहता है। 
 
इस सीन के बारे में बात करते हुए कुब्रा ने बताया कि," अनुराग ने मुझसे ये न्यूड सीन करीब 7 बार करवाया। हर बार सीन शूट करने के बाद वो मेरे पास आते और कहते- सॉरी तुम्हें एक बार सीन और करना होगा और मैं वो सीन करती रही।" वह मुझसे कहते- "देखो मुझसे नफरत मत करना, मुझे पता है कि तुम मुझसे नफरत करती हो प्लीज ऐसा मत करना।"