• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Actress Priyanka Tamil Television Actress,
Written By
Last Modified: चेन्नई , बुधवार, 18 जुलाई 2018 (20:38 IST)

अभिनेत्री प्रियंका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Actress Priyanka
चेन्नई। जानी-मानी तमिल टेलीविजन अभिनेत्री प्रियंका ने बुधवार तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री की घरेलू परिचारिका जब सुबह उसके घर पहुंची तो उसे घर की छत से फंदे से लटकता हुआ पाया।

उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रियंका का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए किलपॉक अस्पताल भेज दिया।
 
घरेलू नौकरानी ने बताया कि जब वह अभिनेत्री के घर के दरवाजे पर पहुंची तो दूध की थैली बाहर ही पड़ी देखी, तभी उसे कुछ गड़बड़ होने का संदेह हो गया था।
 
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण घरेलू विवाद हो सकता है। प्रियंका ने तीन वर्ष पहले बास्केटबॉल कोच अरुणबाला के साथ विवाह किया था और उनके कोई संतान नहीं थी। इसको लेकर दंपति के बीच अक्सर विवाद होता था।  
 
तमिल सोप ओपेरा 'वमसम' में ज्योतिका के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली प्रियंका पिछले कुछ सप्ताह से अकेली ही रह रही थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बीएमडब्ल्यू ने लांच की इतनी सस्ती बाइक, फीचर्स देख खुला रह जाएगा मुंह