बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bacchan denies to work with aishwarya rai
Written By

अभिषेक ने ऐश्वर्या के साथ काम करने से किया इंकार, चाहते हैं कम उम्र की अभिनेत्री

abhishek bacchan
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को दर्शकों ने एक साथ गुरू, रावन, कुछ ना कहो और सरकार राज जैसी फिल्मों में पसंद किया। 2007 में इनकी शादी के बाद से, दोनों ने एक साथ काम नहीं किया। 


 
 
रिपोर्ट की माने तो खबर है कि ऐश्वर्या अभिषेक के साथ काम करना चाहती थीं परंतु जूनियर बच्चन को नहीं भाया यह विचार। प्रभुदेवा की इस फिल्म में अभिषेक और बंटी वालिया सहनिर्माता हैं। 
 
एक सूत्र के अनुसार, ऐश फिल्म करना चाहती थीं परंतु अभिषेक ने टीम से कहा कि कोई फ्रेश और यंग चेहरा लेकर आएं। उन्हें लगता है ऐश इस रोल के लिए बहुत मेच्योर हैं। हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल खबर नहीं है, हम यही सोच सकते हैं कि क्या इसमें कोई सच्चाई है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख, सलमान बने स्क्रिप्ट राइटर, इसके लिए साथ किया काम