गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Ranveer Singh, Commercial Ad, Galli Boy, Thugs of Hindostaan
Written By

आमिर खान और रणवीर सिंह साथ करेंगे स्क्रीन शेयर

आमिर खान और रणवीर सिंह साथ करेंगे स्क्रीन शेयर - Aamir Khan, Ranveer Singh, Commercial Ad, Galli Boy, Thugs of Hindostaan
खिलजी बन कर लोकप्रियता बटोरने वाले रणवीर सिंह और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान स्क्रीन साथ शेयर करने वाले हैं। 
 
खबर के मुताबिक रणवीर और आमिर एक कमर्शियल एड साथ में करने वाले हैं। वे एक मोबाइल कंपनी के लिए एड करने वाले हैं। यह एड काफी मज़ेदार होने वाला है। यह मज़ेदार होने के साथ-साथ एक सीरिज़ के रूप में आएगा। 
 
दोनों सितारे इसके लिए सहमत हो गए हैं और समय मिलते ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। टीम अभी कंसेप्ट पर काम कर रही है।  
 
रणवीर फिलहाल 'गली बॉय' की और आमिर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। रणवीर पहले भी बता चुके है कि आमिर उनके आइडल हैं और वे उनके साथ काम करना पसंद करेंगे। 
 
साथ ही रणवीर ने यह भी बताया था कि कैसे आमिर की वजह से ही वे एंटरटेनर बने हैं। इसलिए रणवीर के लिए यह बहुत खास होगा। हो सकता है कमर्शियल में उनकी इस जोड़ी को देखकर, कोई फिल्ममेकर भी इन्हें फिल्म में साथ लेना चाहे। 
 
जो भी हो, आमिर और रणवीर के फैंस के लिए यह काफी दिलचस्प होगा। 
ये भी पढ़ें
2018 में सनी देओल के तीन जोरदार धमाके...