शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan, Kedarnath, Sushant Singh Rajput
Written By

वरुण-रितिक की चाह में इस खान ने 7 फिल्मों को ठुकराया

वरुण-रितिक की चाह में इस खान ने 7 फिल्मों को ठुकराया - Sara Ali Khan, Kedarnath, Sushant Singh Rajput
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से डेब्यु करने वाली हैं जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नज़र आएंगे। अभी उनकी फिल्म रिलीज़ तक नहीं हुई है और सारा स्टारडम दिखाने लगी हैं। 
 
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि सारा सेट पर तैयार होने में काफी समय लगाती हैं। इससे फिल्म की शूटिंग पर काफी असर पड़ता है। अब खबर है कि सारा अभी से अपनी फिल्मों के डिसिज़न लेने लगी हैं और इस बीच वे कई फिल्में रिजेक्ट कर चुकी हैं। 
 
हालांकि यह अच्छी बात है कि सारा अभी से अपनी फिल्मों के चयन को लेकर चूज़ी हैं। वे कोई भी छोटी फिल्म नहीं करना चाहती और जल्द से जल्द ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस की लीग में शामिल होना चाहती हैं। सारा सिर्फ ए-लिस्टर्स के साथ ही काम करना चाहती हैं और इसी वजह से उन्होंने करीब सात स्क्रिप्ट्स को रिजेक्ट कर दिया। 
 
खबर के मुताबिक वे वरुण धवन, रितिक रोशन और बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टार्स के साथ ही काम करना चाहती हैं। सारा ने अपने प्रोड्यूसर्स को कह रखा है कि उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट के साथ-साथ अच्छे स्टार्स भी चाहिए। लगता है वे अलिया भट्ट की राह पर चल रही हैं। सारा अली खान को फिलहाल कई फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं। शायद वे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की अगली फिल्म में भी नज़र आएं। 
 
फिलहाल वे सिर्फ अपनी पहली फिल्म केदारनाथ पर ही फोकस कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
दर्द को मिटाती है जगजीत की आवाज