शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan on katrina kaif in thugs of hindostaan
Written By

आमिर खान को 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में इस काम के लिए लग जाते चार साल

आमिर खान को 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में इस काम के लिए लग जाते चार साल - aamir khan on katrina kaif in thugs of hindostaan
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फतिमा सना शेख स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और इसके गानों को भी बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म का प्रमोशन ज़ोरो से चल रहा है। कैटरीना तो 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के अलावा 'ज़ीरो' में भी व्यस्त हैं, वहीं उनकी कमी आमिर खान पूरी कर रहे हैं। 
 
फिल्म काफी बड़ी है। इसके बजट के साथ ही इसकी हर एक चीज़ में खासियत है। एक्टर्स के लुक्स से लेकर इसके गाने, डायलॉग, बीहाइंड द सीन तक बहुत खास है। फिल्म की बात करते हुए आमिर ने बहुत से खुलासे किए। फिल्म का गाना 'मंजूर-ए-खुदा' भी हाल ही रिलीज़ हुआ है। इसे लेकर आमिर ने कैटरीना की तारीफ भी की और इससे जुड़े राज भी खोले। 
 
आमिर ने कैटरीना की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे तो लगता है कि कैटरीना कैफ इस खूबसूरत गोले की एलियन हैं क्योंकि वो कैसे इस तरह डांस कर पाती हैं मुझे समझ नहीं आता। मैं अगर यह डांस करता तो मुझे चार साल लग जाते। मैं रिहर्सल देखता था तो ऐसा लगता था कि कुछ अलग ही हो रहा है। सुरैय्या गाने में मैं सिर्फ मस्ती कर रहा हूं लेकिन वो डांस कर रही हैं। प्रभुदेवा ने जैसी कोरियोग्राफी की है उसे देखकर शुरुआत में तो मुझे लगा था कि कैटरीना यह सब नहीं कर पाएगी। लेकिन उन्होंने इसे बखुबी किया। वह बहुत हार्डवर्किंग हैं और अपनी पूरी रिहर्सल करती हैं। 
 
बता दें कि सुरैया गाने की मेकिंग वीडियो भी सामने आई थी तब कैटरीना की मेहनत देखी जा सकती थी। इसके अलावा कैटरीना के डांस को लेकर खास बात यह है कि फिल्मों में करियर की शुरुआत में उन्हें बहुत ही बुरी डांसर करार दिया गया था लेकिन इसे चैलेंज मानते हुए कैटरीना आज की तारीख में बॉलीवुड की बेस्ट डांसर्स में से के हैं। सुरैया और मंजूर-ए-खुदा गाने पर उनका डांस इसका ताज़ा उदाहरण है। 
 
धूम 3 के बाद दर्शक एक बार फिर कैटरीना-आमिर की जोड़ी को एंजॉय कर पाएंगे। फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है यानी दर्शकों की दीवाली जबर्दस्त होगी। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। 
ये भी पढ़ें
उर्वशी हुई बाहर, रोने लगे श्रीसंत: बिग बॉस 12