गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. badhaai ho achieve 100 crore mark
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 5 नवंबर 2018 (10:59 IST)

आयुष्मान की ‘बधाई हो’ 100 करोड़ क्लब में शामिल

आयुष्मान की ‘बधाई हो’ 100 करोड़ क्लब में शामिल - badhaai ho achieve 100 crore mark
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपए का कारोबार कर लिया है। अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म का ताना-बाना हास्य पर आधारित है जिसमें एक अधेड़ दंपत्ति की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अधेड़ महिला गर्भवती हो जाती है। दंपत्ति की भूमिका नीना गुप्ता और गजराज राव ने निभाई है।
 
निर्माण कंपनी जंगली पिक्चर्स ने ट्वीटर पर बताया कि फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपए का कारोबार कर लिया है। फिल्म में अधेड़ दंपत्ति के बेटे की भूमिका निभाने वाले आयुष्मान खुराना ने कहा कि फिल्म को दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया और टिकट खिड़की पर इसकी सफलता से वह अभिभूत हैं।
 
फिल्म में सुरेखा सिकरी और सान्या मल्होत्रा ने भी अभिनय किया है।‘बधाई हो’ फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आमिर का खुलासा, इस बायोपिक फिल्म के लिए मैने सुझाया शाहरुख का नाम