• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan is celebrating 21 years of Lagaan
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जून 2022 (12:36 IST)

21 years of Lagaan: आमिर खान लगान की पूरी टीम के साथ घर पर मनाएंगे जश्न

21 years of Lagaan: आमिर खान लगान की पूरी टीम के साथ घर पर मनाएंगे जश्न | Aamir Khan is celebrating 21 years of Lagaan
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की क्रिकेट ड्रामा 'लगान' को 15 जून को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो रहे हैं। इसे सेलिब्रट करने के लिए आमिर आज अपने घर मरीना में एक गेट-टूगेदर रख रहे हैं जिसमें फिल्म की कास्ट भी शामिल होगी। बता दें यह फिल्म आमिर खान के दिल के बेहद करीब है।
 
'लगान' अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में से एक है और कहा जाता है कि यह एक एवरग्रीन फिल्म है जिसे हर एज ग्रुप के लोग एक साथ बैठ के एंजॉय सकते हैं। लगान को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए भारत की ओर से ऑस्कर्स में नॉमिनेट किया गया था। फिल्म को रिलीज हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन फिल्म की लोकप्रियता जस की तस बनी हुई है।
 
फिल्म की विरासत का जश्न मनाने के लिए, स्टार कास्ट आज आमिर खान के घर पर इकट्ठा होगीस पिछले साल इस मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म की पूरी टीम वर्चुअली एक साथ आई थी। 
 
फिलहाल आमिर खान 11 अगस्त 2022 को लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ के लिए तैयार है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 
ये भी पढ़ें
पचमढ़ी का मौसम बुला रहा है आपको, आइए जानें क्या है खास देखने के लिए