रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Dream Role, Mahabharat, Karn, Rajamouli
Written By

राजामौली की महाभारत और आमिर खान का किरदार

राजामौली की महाभारत और आमिर खान का किरदार - Aamir Khan, Dream Role, Mahabharat, Karn, Rajamouli
हर कलाकार का एक ड्रीम रोल होता है जो वह निभाना चाहता है। आमिर खान कई बार कह चुके हैं कि वे महाभारत में कर्ण का किरदार निभाना चाहते हैं। 
 
कृष्ण की भूमिका निभाने के लिए भी वे उत्सुक हैं। आमिर चाहते भी हैं कि वे महाभारत पर फिल्म बनाए, लेकिन अभिनय में व्यस्तता के कारण उन्होंने यह इरादा छोड़ दिया है। महाभारत के लिए काफी समय खर्च करना होगा। 
 
इधर बाहुबली जैसी भव्य फिल्म बनाने वाले राजामौली ने भी कहा है कि वे भी महाभारत पर फिल्म बनाने के लिए उत्सुक हैं। इस पर कई लोगों ने कल्पना भी कर डाली कि अर्जुन कौन बनेगा और दुर्योधन का किरदार कौन निभाएगा। जबकि अभी कुछ तय नहीं है। 
 
आमिर तक भी यह बात पहुंची है और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि राजामौली ने उनसे इस बारे में कुछ संपर्क नहीं किया है। लेकिन दबी जुबां में उन्होंने कहा कि वे कर्ण या कृष्ण का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हैं। क्या आमिर का ड्रीम राजामौली पूरा करेंगे? इस का जवाब भविष्य के गर्भ में छिपा है। 
ये भी पढ़ें
पद्मावत होगी बड़े बजट की फिल्म... अक्षय कुमार को कोई डर नहीं