• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Dangal, Box Office
Written By

मैं बॉक्स ऑफिस किंग नहीं हूं

आमिर खान
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' भले ही बॉलीवुड की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई हो, लेकिन आमिर अपने आपको बॉक्स ऑफिस किंग नहीं मानते। दंगल की सक्सेस पार्टी में आमिर ने कहा कि वे सिर्फ किरण के किंग हैं न कि बॉक्स ऑफिस के। आमिर के अनुसार वे कभी भी फिल्म का चुनाव बिजनेस को ध्यान में रख कर नहीं करते। यदि ऐसा होता तो वे किरण की फिल्म 'धोबी घाट' नहीं करते। 
 
आमिर ने बताया कि वे फिल्म का चुनाव दिल से करते हैं। उन्होंने उसी स्क्रिप्ट को हां कहा जो उनके दिल को छू गई। आमिर ने कहा 'तारे जमीं पर, 3 इडियट्स, सरफरोश जैसी फिल्मों के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ये शानदार व्यवसाय करेंगी। दंगल का आप उदाहरण लें तो मैंने इस फिल्म में एक उम्रदराज और मोटे इंसान का रोल निभाया। हमने कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म इतनी बड़ी सफलता प्राप्त करेगी।'