शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aahana kumra to be seen in bawri chhori film release on 14 feb
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (16:16 IST)

इस दिन रिलीज होगी आहना कुमरा की फिल्म 'बावरी छोरी'

इस दिन रिलीज होगी आहना कुमरा की फिल्म 'बावरी छोरी' - aahana kumra to be seen in bawri chhori film release on 14 feb
वेलेंटाइन्स डे बस आने ही वाला है। जब आप तय कर रहे हैं कि कौन सी फिल्मों को देखा जाए, तो हमारे पास एक ऐसी फिल्म है जो आपको अपने प्रियजनों के साथ इस विशेष दिन पर बावरी बना देगी। इरोस नाउ की लोकप्रिय फिल्म 'बावरी छोरी' को आखिरकार रिलीज की डेट मिल गई है।

 
अहाना कुमरा स्टारर 'बावरी छोरी', जीवन का एक विचित्र भाग इस वेलेंटाइन डे पर इरोस नाउ पर स्ट्रीम के लिए बिल्कुल तैयार है। 'बावरी छोरी' राधिका नाम की एक महिला की कहानी है जो अपने सबसे खराब साथी से बदला लेने की तलाश में है।
 
कहानी राधिका पर केंद्रित है, जो लंदन में अपने पति की तलाश कर रही है। सच्चाई का पता लगाने के लिए बेताब राधिका एक यात्रा पर निकलती है और लंदन पहुंचती है। कॉमेडी और ड्रामा के सही मिश्रण के साथ, बावरी छोरी दर्शकों को अपने अलग ट्विस्ट के साथ मनोरंजन करती रहेगी और हास्य की एक प्रभावी खुराक के साथ हंसाती रहेगी। 
 
जीवन के प्रति एक नया दृष्टिकोण पेश करते हुए अपने आकर्षक चरित्र के साथ, बावरी छोरी दर्शकों के दिमाग पर एक स्थायी छाप छोड़ जाएगी। बावरी छोरी 14 फरवरी 2021 को प्रीमियर करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
अर्जुन कपूर ने वेलेंटाइन डे पर कैंसर पीड़ित मरीजों को दिया खास गिफ्ट, 100 जोड़ों के इलाज का उठाएंगे खर्च