सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Indresh malik talks about his role of ustad in sanjay leela bhansali series heeramandi streaming on netflix
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2024 (14:03 IST)

Heeramandi में उस्ताद का रोल अदा करने वाले Indresh Malik ने बताया कि कैसे किए उन्होंने कठिन सीन (VDO)

Heeramandi में उस्ताद का रोल अदा करने वाले Indresh Malik ने बताया कि कैसे किए उन्होंने कठिन सीन (VDO) - Indresh malik talks about his role of ustad in sanjay leela bhansali series heeramandi streaming on netflix
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरिज हीरामंडी (Heeramandi) इस समय चर्चाओं में है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह सीरिज दुनिया के कई देशों में देखी जा रही है। इसमें 1920 से 1942 के दौर की कहानी को दिखाया गया है। 
 
हीरामंडी में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, फरदीन खान जैसे कलाकार हैं। इन कलाकारों द्वारा निभाए गए किरदारों के बीच उस्ताद नामक किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है, जिसे इंद्रेश मलिक (Indresh Malik) ने अभिनीत किया। 
 
इंद्रेश का कहना है इस रोल के लिए उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है। ये किरदार बहुत सारे इमोशन और परतों वाला है। यह रोल शायद मेरे लिए ही बना था।  
 
वेबदुनिया को दिए गए वीडियो इंटरव्यू में इंद्रेश ने अनेक बातों का खुलासा किया है। जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करें। 
 
ये भी पढ़ें
Munjya का ट्रेलर हुआ रिलीज, अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने लौट आया प्रेत मुंज्या