मेरे और बच्चन के अहं की टक्कर है शमिताभ : धनुष
धनुष अभिनीत फिल्म 'शमिताभ' 6 फरवरी को रिलीज होने जा रही है जिसमें वे अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। आइए जाने क्या कहते हैं धनुष इस फिल्म के बारे में :
बॉलीवुड में आपकी शुरुआत बेहतरीन रही। 'रांझणा' को सफलता मिली और अब दूसरी फिल्म में ही आपने अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ स्क्रीन शेअर की है। क्या कहेंगे?
मिस्टर बच्चन के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है। हिंदी फिल्मों में मेरा पहला शॉट अमिताभ के पोस्टर के साथ लिया गया था और अब मैं 'षमिताभ' में उनके साथ हूं। इससे बेहतर भला और क्या हो सकता है।
आप दक्षिण भारत के सुपरस्टार हैं, लेकिन उत्तर भारत में भी आपको पसंद करने वाले कम नहीं हैं। कैसा महसूस करते हैं?
असल बात यह है कि लोगों ने 'रांझणा' में मेरे द्वारा निभाए गए किरदार को पसंद किया। उन्होंने मेरी दक्षिण भारतीय फिल्में भी देखी। यह एक अभिनेता के लिए प्रशंसा की बात है कि लोग उसकी पब्लिक इमेज की बजाय उसके द्वारा निभाए गए किरदार के कारण उसे पसंद करते हैं।
आप जो भूमिकाएं चुनते हैं वो काफी अपरंपरागत होती हैं। इस निर्णय के पीछे कोई वजह?
दक्षिण भारत में मुझे मेरे प्रशंसक एक खास अंदाज में देखना ही पसंद करते हैं और वहां मैं अभिनेता के रूप में सीमा में कैद हूं। बॉलीवुड में खोने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है इसलिए मैं प्रयोग करना पसंद करता हूं। आर बाल्की का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे लाइफटाइम रोल दिया।
आपको बॉक्स ऑफिस का डार्क हॉर्स और अपरंपरागत सुपरस्टार कहा जाता है। टिप्पणी कीजिए।
अच्छी बात है और मैं अपने परफॉर्मेंस से उन्हें चकित कर देने वाला हूं ताकि फिल्म रिलीज होने के बाद भी मैं उन्हें याद रहूं।
'शमिताभ' में आपकी क्या भूमिका है?
मैं एक साधारण युवक हूं जिसकी आंखों में स्टार बनने का सपना है। यह फिल्म अहं की टकराहट के बारे में हैं। मिस्टर बच्चन और मेरे अहं की टक्कर।
आर बाल्की आपको 'मूल अभिनेता' कहते हैं और आपके काम की प्रशंसा करते थकते नहीं। उनके निर्देशन में काम करना कैसा लगा?
बाल्की चीजों को स्पष्ट और अलग नजरिये से देखते हैं। उनके साथ फिल्म कर मेरा अनुभव समृद्ध हुआ। बाल्की एक अभिनेता में से उसका सर्वश्रेष्ठ निकाल लेते हैं।