शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. celina jaitley, Pregnant, Baby Bump, Bikini,
Written By

बिकिनी में बेबी बंप... सेलिना सहित इन हसीनाओं ने दिखाए

बिकिनी में बेबी बंप... सेलिना सहित इन हसीनाओं ने दिखाए - celina jaitley, Pregnant, Baby Bump, Bikini,
सेलिब्रिटीज़ के लिए हवा-पानी की तरह जरूरी होता है चर्चा में बने रहना। मैगजीन, वेबसाइट पर चटपटी खबरें और फोटो उनके स्टारडम को जिंदा रखती है। फिल्म अभिनेत्री सेलिना जेटली ने बिकिनी पहन कर अपना बेबी बंप दिखाया था और अपने फैंस को प्रेग्नेंट होने की खबर दी। सेरेना ने एक पत्रिका का लिए न्यूड फोटोशूट करवाया और सुर्खियां बटोरीं। दोनों का उद्देश्य अलग-अलग था। सेलिना जेटली ने चर्चाओं में बने रहने के लिए यह किया और इंस्टाग्राम पर अपना फोटो शेयर कर जमाने को यह खबर दी। सेरेना ने संभवत: पैसों के लिए यह शूट करवाया और एक मैगजीन के मुखपृष्ठ पर उनकी बेबी बंप के साथ फोटो छपी। 

हॉलीवुड में प्रेग्नेंसी फोटोशूट का चलन बड़ा पुराना है। यहां जैसे ही कोई हीरोइन गभर्वती होती हैं कि मैगजीन वाले उसके पीछे पड़ जाते हैं। वे बेबी बंप के साथ उस हीरोइन का सबसे पहले फोटो छापना चाहते हैं। कुछ हीरोइनें बिना कुछ पैसे लिए यह कारनाम करती हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस डैमी मूर, पामेला एंडरसन ने इसे एक नया ही आयाम देते हुए न्यूड फोटो शूट के जरिए गर्भावस्था में औरत की निखरी हुई सुंदरता को दिखाने के लिए ऐसे शूट करवाए। 

भारत इस मामले में हॉलीवुड से थोड़ा पीछे है। यहां आमतौर पर गर्भवती स्त्री के पेट को छिपाया जाता है कि कहीं नजर न लग जाए, लेकिन सेलिना जैसी एक्ट्रेस अब बदलाव ला रही हैं। लिसा हेडन ने भी अपने बेबी बंप का प्रदर्शन कर अपने गर्भवती होने की सूचना दी थी। गंभीर किस्म के रोल करने वाली कोंकणा सेन ने भी अपना बेबी बंप दिखाया था। श्वेता साल्वे ने भी फोटो शूट करवाया था। बताया जाता है कि करीना कपूर खान जब प्रेग्नेंट थीं तब उन्हें भी एक फोटोशूट का प्रस्ताव मिला था, जिसके बदले भारी-भरकम राशि का प्रस्ताव था, लेकिन करीना ने इसे ठुकरा दिया।

हॉलीवुड में तो ऐसी हस्तियों की लंबी फेहरिस्त है जिन्होंने अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल को सार्वजनिक करने में कोई झिझक महसूस नहीं की। मशहूर पॉप सिंगर बियांस, ब्रिटनी स्पियर्स, किम कार्दशियन, जेसिका बेल, मिरान्डा केर और एना हेथवे जैसी मशहूर सेलिब्रिटिज ने प्रेग्नेंसी में बिकनी या न्यूड फोटो शूट करवाए हैं।

ऐसा भी देखा गया है कि प्रशंसकों को भी अपनी पसंदीदा अभिनेत्रियों की मां बनने या प्रेग्नेंसी में उत्सुकता होती है जिसका फायदा फिल्मी मैग्जीन उठाती है। 
ये भी पढ़ें
सलमान-सनी-अजय और अक्षय... एक्शन का धमाल : टॉप 10 एक्शन हीरो