गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. bhumi pednekar film govinda naam mera
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (12:25 IST)

'गोविंदा नाम मेरा' में मजेदार पंचलाइन मारती नजर आएंगी भूमि पेडनेकर, एक्ट्रेस ने की निर्देशक की तारीफ

'गोविंदा नाम मेरा' में मजेदार पंचलाइन मारती नजर आएंगी भूमि पेडनेकर, एक्ट्रेस ने की निर्देशक की तारीफ | bhumi pednekar film govinda naam mera
शशांक खेतान की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने विक्की कौशल की आकर्षक पत्नी की भूमिका निभाई है। अब तक की हर फिल्म में शानदार प्रदर्शन के साथ यह युवा अभिनेत्री भारतीय सिनेमा की एक ताकत बन गई हैं। इतना ही नहीं, फिल्म में उन्हें अपने अभिनय के साथ ही कुछ बेहतरीन डायलॉग्स की बदौलत जबरदस्त प्रशंसा मिल रही है।

 
भूमि पेडनेकर इस बात से रोमांचित हैं कि पर्दे पर पंचलाइन देने के लिए निर्माताओं ने उनके किरदार को सशक्त बनाया है, क्योंकि एक आदमी ही हमेशा से रोमांटिक कॉमेडी शैली में बेहतरीन संवाद बोलता था। ऐसे में उनका यह किरदार इंडस्ट्री में यथास्थिति को बदल देता है।
 
भूमि कहती हैं, ईमानदारी से कहूं तो मुझे फिल्म में पंच मारना बहुत पसंद है और मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मुझे शशांक द्वारा कुछ सबसे प्रफुल्लित करने वाले पंचलाइन दिए गए हैं। गोविंदा नाम मेरा में अपनी डायलॉगबाज़ी के बारे में मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद है, वह ये है कि ये डायलॉग्स एक्ट्रेस के हैं और यह हिंदी फिल्म उद्योग में रोमांटिक कॉमेडी के लिए पूरी तरह से नई है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि परंपरागत रूप से केवल हीरो ही इस तरह के डायलॉग्स बोलकर लोगों के हंसाते थे।
 
भूमि ने कहा, मेरे निर्माता करण जौहर और निर्देशक शशांक खेतान ने आदर्शों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और हाल के दिनों में स्क्रीन पर देखे गए कुछ सबसे चटपटे संवादों को बोलने के लिए एक लड़की को सशक्त बनाने के बारे में सोचा, जो मेरे लिए खुशी की बात है। वे कहती हैं, गौरी वाघमारे वास्तव में मेरे द्वारा पर्दे पर निभाए गए सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है।
 
अपने किरदार के बारे में, भूमि आगे कहती हैं कि वे एक पुरुष के बराबर हैं, और एक पुरुष को लगातार यह याद दिलाती हैं कि लड़की होना उन्हें कमतर नहीं बनाता, बल्कि वे काम के साथ ही अपना निर्णय लेने में भी पूरी तरह सक्षम हैं। भूमि को उम्मीद है कि वे अपने इस किरदार के जरिए सभी का मनोरंजन कर सकती हैं और जब दर्शक फिल्म देखेंगे तो दिल खोलकर हंसेंगे।
 
फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' को शशांक खेतान ने लिखा और निर्देशित किया है। ये एक कॉमेडी क्राइम फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फ्रेडी: फिल्म समीक्षा