रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. 2018 की टॉप 10 फिल्में, नंबर वन संजू, अक्षय-अजय पिछड़े
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 नवंबर 2018 (16:37 IST)

2018 की टॉप 10 फिल्में, नंबर वन संजू, अक्षय-अजय पिछड़े

2018 की टॉप 10 फिल्में, नंबर वन संजू, अक्षय-अजय पिछड़े - 2018 की टॉप 10 फिल्में, नंबर वन संजू, अक्षय-अजय पिछड़े
वर्ष 2018 बॉलीवुड के लिए बेहतरीन रहा और कई फिल्मों ने शानदार सफलताएं हासिल की। छोटे बजट की राज़ी, स्त्री और सोनू के टीटू की स्वीटी की कामयाबी चौंकाने वाली रहीं। वहीं बागी 2 जैसी कमर्शियल फिल्मों ने भी सफलता प्राप्त की।



2018 खत्म होने में कुछ दिन बाकी हैं और ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान, 2.0, ज़ीरो और सिम्बा जैसी फिल्मों का रिलीज होना बाकी है जिनसे बॉलीवुड को बहुत आशाएं हैं।

अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सितारों की फिल्में पीछे रह गईं। आयुष्मान खुराना, राजकुमार यादव, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन जैसे सितारे उनसे आगे निकल गए। 
 
फिलहाल हम बात करते हैं उन फिल्मों की जो अब तक 2018 के टॉप 10 ग्रॉसर्स में अपना स्थान बनाने में सफल रहीं। 
 
1) संजू 
2) पद्मावत
3) रेस 3
4) बागी 2
5) स्त्री


 
6) राज़ी
7) सोनू के टीटू की स्वीटी
8) बधाई हो 
9) गोल्ड
10) रेड 
ये भी पढ़ें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिवाली पर होगा यह धमाका