बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tarak Mehta ka Oolta Chashma, Diwali, Jethalal
Written By

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिवाली पर होगा यह धमाका

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा कितना लोकप्रिय धारावाहिक है यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। हर उम्र और वर्ग के दर्शक इसे पसंद करते हैं और यही कारण है कि वर्षों से यह लगातार प्रसारित हो रहा है और टॉप टीवी सीरियल्स में अपनी जगह भी बना रहा है। 
 
हर त्योहार को गोकुलधाम सोसाइटी के लोग धूमधाम से मनाते हैं। इस समय दिवाली का माहौल है और इसी कारण यह त्योहार इस धारावाहिक में भी नजर आने वाला है। 


 
इस वर्ष तारक व अंजलि सभी गोकुलधाम वासियों को अपने घर पर लक्ष्मी पूजा के लिए आमंत्रित करते हैं। पूजा के बाद सभी कंपाउंड में आकर पटाखे चलाते हैं और मौज-मस्ती करते हैं। मिठाई भी बनाई और खाई जाती है। 
 
सभी को एक साथ दिखाने के पीछे की बात बताते हुए असित मोदी कहते हैं- "पूरी सोसाइटी को एक साथ एक ही घर में पूजा करते दिखाने के पीछे ये मकसद है कि एक साथ रहकर देश शक्तिशाली बनता है। फिर सभी मिलकर दीवाली की मौज मस्ती करते हैं। एकता में ही ताकत है।" 
 
तारक मेहता का उल्टा चश्मा प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8. 30 बजे से सब टीवी पर प्रसारित होता है। 
ये भी पढ़ें
जबरा फैन हुआ पागल, शाहरुख के इंतज़ार में काट लिया खुद का गला