मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan diwali party missing aryan
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 नवंबर 2018 (15:36 IST)

दिवाली पार्टी में नहीं आए आर्यन, शाहरुख ने किया मिस

Shahrukh Khan
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने हाल ही में अपने घर मन्नत पर दिवाली की पार्टी रखी थी। जिसमें तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी। सोशल मीडिया पर भी यह पार्टी सुर्खियों में बनी हुई थी। इस पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें शाहरुख अपने परिवार के साथ नजर आ रहें हैं लेकिन उनके परिवार का एक सदस्य इसमें नरादद है।
 
इस पार्टी में शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान शरीक नहीं हुए। जब दिवाली पार्टी की एक तस्वीर को गौरी खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो उसमें अपने बेटे आर्यन को ना देखकर उन्हे मिस करने लगे।
 
शाहरुख ने इस तस्‍वीर को रिट्वीट कर कैप्शन में लिखा, ‘अरे यार अचानक नन्हें आर्यन की याद आ गई।’ शाहरुख खान प्री-दीवाली पार्टी में करण जौहर, कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, जूही चावला, आमिर खान,आलिया भट्ट समेत कई बॉलीवुड स्टार पहुंचे थे।
 
आर्यन खान विदेश में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, बेटी सुहाना भी विदेश में ही पढ़ाई करती है। लेकिन दीवाली के इस मौके पर वो शामिल हुई। शाहरुख हर साल दीवाली पार्टी रखते हैं जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें
फैंस के लिए खुशखबरी, दिवाली सेलिब्रेट करने घर आएंगे इरफान खान