2. 'मिशन मंगल' सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म उन लोगों पर बनी है जिन्होंने इंडिया के 'मिशन मंगल' को कामयाब बनाया।
3. फिल्म की कहानी 2013 में इसरो द्वारा मार्स ऑर्बिटर मिशन पर आधारित है। मार्स ऑर्बिटर मिशन के तहत मंगल यान 5 नवंबर 2013 के दिन इसरो ने लॉन्च किया था।