इन बॉलीवुड कपल्स का चलता है जादू...
यूं तो साथ-साथ काम करने वाले कई लोग जिंदगीभर साथ रहने का फैसला कर लेते हैं, लेकिन सिल्वर स्क्रीन की जोड़ियां जब शादी का फैसला करती हैं तो चर्चा तो होती है। आइए आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ हॉट जोड़ियों से जिन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे वे एक-दूजे के लिए ही बने हैं। लोगों पर इन हॉट कपल्स का जादू चलता है
करीना कपूर और सैफ अली खान
हिन्दी फिल्म जगत के पहले फिल्मी परिवार कपूर खानदान की बेटी और बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर और पटौदी के नवाब सैफ अली खान पांच साल से ज्यादा समय तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद शादी के बंधन मे बंधे। हालांकि 42 वर्षीय सैफ अली खान की यह दूसरी शादी है, वहीं उनसे करीब दस साल छोटी करीना कपूर एक लंबे अरसे तक अभिनेता शाहिद कपूर के साथ प्यार के रिश्ते में रहीं। सैफ और करीना ने पहले कानूनी तौर पर विवाह किया, जिसमें करीना के माता-पिता बबीता और रणधीर कपूर और सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने गवाह के तौर पर हस्ताक्षर किए थे। बाद में दोनों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से भी शादी की। इस रॉयल शाही शादी के जश्न में पूरे बॉलीवुड समेत कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुईं थीं। कई दिनों तक चलने वाले इस शादी के जश्न की रौनक और इंतजामों की चर्चा लंबे समय तक सुर्खियों में छाई रही।‘ये दिल्लगी’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जैसी फिल्मों के बाद सैफ के फिल्मी करियर का ग्राफ काफी नीचे आ चुका था, लेकिन ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘हम-तुम’, ‘ओमकारा’, ‘रेस’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद सैफ अली खान बॉलीवुड के हॉट हीरोज में शुमार किए जाने लगे वहीं ‘यादें’ और ‘रिफ्यूजी’ जैसी फ्लॉप फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली करीना कपूर ने ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘अशोका’, ‘चमेली’, ‘ऐतराज’, ‘अजनबी’, ‘क्योंकि...’, ‘चुप चुप के’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘जब वी मेट’ जैसी कई सफल-असफल फिल्मों के जरिए फिल्म जगत में शीर्ष सितारा बनीं। सैफ और करीना ने फिल्म ‘टशन’, ‘कुर्बान’, ‘एजेंट विनोद’ में साथ काम किया। आगे, ऐश-अभि की शादी की अनोखी दास्तान...
ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में शुमार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की प्रेम कहानी से लेकर शादी तक की दास्तान भी कम दिलचस्प नहीं है। ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते शादी की दहलीज तक पहुंच चुके थे वहीं अभिषेक बच्चन भी करिश्मा कपूर के साथ सगाई कर विवाह के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक इन दोनों जोड़ियों के जिंदगी में ऐसी हलचल हुई कि अंत में ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के बाद ही इनसे जुड़ी सारी अटकलों पर विराम लग पाया। अब दोनों ही सुखी वैवाहिक जीवन का मजा ले रहे हैं और एक प्यारी से बेटी आराध्या के माता-पिता बन चुके हैं।शादी से पहले और बाद में भी ऐश्वर्या और अभिषेक ने ‘ढाई आखर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, ‘उमराव जान’, ‘गुरु’, ‘रावण’, ‘सरकार-राज’, ‘धूम 2’ जैसी कई सफल-असफल फिल्मों में काम किया। हालांकि ‘धूम 2’ में ऐश्वर्या की जोड़ी रितिक रोशन के साथ थी, वहीं फिल्म ‘बंटी और बबली’ में अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या पर फिल्माए गए गाने ‘कजरारे-कजरारे’ ने खूब लोकप्रियता बटोरी।
आगे, शाहरुख ने कैसे जीता गौरी का दिल...
शाहरुख खान और गौरी छिब्बर