थ्री इडियट्स
निर्देशक : राजकुमार हिरानी
कलाकार : आमिर खान, करीना कपूर, आर. माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी, ओमी वैद्य
रांचो, फरहान और राजू की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। चेतन भगत के उपन्यास ‘फाइव पाइंट समवन’ से प्रेरित यह फिल्म दर्शाती है कि पैरेंट्स को अपने बच्चों पर किसी किस्म का दबाव न डालते हुए उनकी इच्छानुसार करियर चुनने का विकल्प रखना चाहिए। इस फिल्म को युवा वर्ग ने बेहद पसंद किया। फोर्टी प्लस आमिर ने इसमें कॉलेज स्टुडेंट की भूमिका निभाई। उन्होंने बैडमिंटन खेल कर वजन कम किया और युवा वर्ग के बीच रहकर उनकी बॉडी लैंग्वेज का अध्ययन किया। फिल्म में बहुत हल्के-फुल्के अंदाज में हिरानी ने अपनी बात रखी। इस फिल्म ने सारे कीर्तिमान ध्वस्त किए और इसका नेट ग्रास कलेक्शन 202 करोड़ 57 लाख रुपये तक जा पहुंचा। चार बाद किसने तोड़ा रिकॉर्ड... अगले पेज पर