रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. बीजेपी अधिवेशन
Written By ND

तय होगी राष्ट्रीय राजनीति की दिशा: स्वराज

तय होगी राष्ट्रीय राजनीति की दिशा: स्वराज -
ND
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का कहना है कि इंदौर में हो रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन से भाजपा को एक नई दिशा मिलेगी। भाजपा मजबूत होकर उभरेगी। विपक्ष के नेता के तौर पर इंदौर अधिवेशन को लेकर स्वराज इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि अधिवेशन उस राज्य में हो रहा है जहाँ से वे लोकसभा में सांसद हैं।

वे कहती हैं कि मध्यप्रदेश से सांसद के रूप में वे पहले भी राज्य संबंधी मुद्दों को उठाती थीं और अब नेता विपक्ष के तौर पर जब मुद्दों को उठाऊँगी तो निश्चित रूप से सरकार भी अधिक गंभीरता से लेगी। भविष्य के लिए भाजपा खुद को नए सिरे से खड़ा कर रही है। संसद और विधानसभा में महिलाओं को अधिक हिस्सेदारी मिले, साथ ही संगठन में भी उन्हें पर्याप्त मात्रा में प्रतिनिधित्व मिले इसे लेकर भाजपा गंभीर है।

इंदौर की बैठक में हम राष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्ष की रणनीति को कैसे और धारदार बनाएँ इसको लेकर भी गहन विचार-विमर्श होगा। देश में महँगाई व राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई सवाल हैं। आतंकवाद भी हमारे लिए गंभीर समस्या बना हुआ है। इन सभी मुद्दों पर भाजपा संसद के भीतर और बाहर यूपीए सरकार को घेरेगी। महँगाई को लेकर भाजपा संसद पर प्रदर्शन करेगी। बकौल स्वराज इंदौर में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन ऐसे समय पर हो रहा है जबकि महँगाई, आतंकवाद और पृथक नए राज्यों के निर्माण के मुद्दे पर भी यूपीए सरकार में भारी अंतर्विरोध दिखाई दे रहा है।

बकौल स्वराज ऐसे में देशभर के भाजपा नेता और प्रमुख कार्यकर्ता जब इंदौर में जुटेंगे तो निश्चित रूप से पार्टी इन मुद्दों को लेकर यूपीए सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति तय करेगी, लेकिन देश में भाजपा ही कांग्रेस का विकल्प है। नौ राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। संसद में प्रमुख विपक्षी दल है। कई बड़े राज्यों में भी भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है। भाजपा जहाँ सत्ता में है वहाँ जनता के विकास को प्राथमिकता देगी और विपक्ष के तौर पर सकारात्मक भूमिका निभाएगी।

हम विरोध के लिए सिर्फ विरोध नहीं करेंगे लेकिन गलत काम के लिए सरकार को छोड़ेंगे भी नहीं। अटलजी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं तो आडवाणीजी मार्गदर्शक। इंदौर से नितिन गडकरी के नेतृत्व में भाजपा और मजबूत होकर उभरेगी।
(जैसा उन्होंने मनोज वर्मा को बताया)