गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Warivo Motors Launches Its First High Speed Electric Scooter - CRX
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (19:27 IST)

Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में

Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में - Warivo Motors Launches Its First High Speed Electric Scooter - CRX
इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी वरीवो मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पहले हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सीआरएक्स के लॉन्च के साथ हाई-स्पीड सेगमेंट में प्रवेश किया है जिसका दिल्ली में एक्स शोरूम मूल्य 79999 रुपए है। कंपनी के निदेशक राजीव गोयल और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्मी शर्मा ने यहां इस ई स्कूटर को लॉन्च किया। इसमें 42 लीटर का बूट स्पेश दिया गया है।

शर्मा ने कहा कि कॉलेज जाने वाले युवाओं से लेकर आरामदायक स्कूटर की चाह रखने वाले व्यस्कों तक सीआरएक्स हर उम्र के चालकों के लिए बेहतरीन है। 42 लीटर के स्पेशियस बूट, मोबाइल चार्जिंग पॉइन्ट (टाईप-सी और यूएसबी) तथा 150 किलोग्राम की ऊँची लोडिंग क्षमता के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर न सिर्फ आवागमन का साधन होगा बल्कि आराम, स्टाइल और व्यवहारिकता का शानदार संयोजन बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमने आज के भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए यह ई-स्कूटर तैयार किया है। सीआरएक्स हर किसी के लिए आदर्श है, फिर चाहे वह भरोसेमंद राईड की उम्मीद रखने वाले प्रोफेशनल हों, किफ़ायती या स्टाइलिश राइड की चाह रखने वाले छात्र या अपने बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के लिए सुरक्षित राईड की चाह रखने वाली महिलाएं। यह स्कूटर ‘एवरीवन्स राइड’ के वादे के साथ सभी उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

उन्होंने कहा कि 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने वाला सीआरएक्स दो राइडिंग मोड्स में आता है- ईको और पावर, जो हर तरह के चालक के स्टाइल और उनकी पसंद पर खरा उतरेगा। सीआरएक्स बैटरी लाईफ़ बेहतर दक्षता के साथ सुनिश्चित करता है कि चालक को हर बार चार्ज करने पर अधिकतम क्षमता मिले। फुलचार्ज पर 90किलोमीटर तक चल सकता है और यह आईपी67 ई स्कूटर है। इसमें अडवान्स्ड वाटरप्रूफ, फायरप्रूफ और ब्लास्ट-प्रूफ बैटरी है। चार टेम्परेचर सेंसर्स और सशक्त बैटरी मैनेजमेन्ट सिस्टम (बीएमएस) के साथ यह स्कूटर ओवरहीटिंग से सुरक्षित रहता है और किसी भी संभावी समस्या को भांप लेता है। इसके अलावा क्लाइमाकूल टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करती है कि लम्बी राईड के दौरान भी बैटरी काम करे।
 
इस अवसर पर गोयल ने कहा, “ सीआरएक्स एक स्कूटर से कहीं बढ़कर है। हमारी जलवायु एवं परिवहन संभी चुनौतियों का समाधान है। हम हमेशा से हर व्यक्ति को परिवहन का सुरक्षित, स्थायी और किफ़ायती साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहे हैं और इसी सोच के साथ हमने सीआरएक्स को बाज़ार में उतारा है। बहुमुखी चालन के लिए बनाया गया यह स्कूटर हर तरह के चालक के लिए आदर्श है।”
ये भी पढ़ें
UP : मेरठ में धर्म स्थल विवाद मामला, DM ने बनाई कमेटी, जांच के दिए आदेश