शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Royal Enfield Scram 411 becomes cheaper in India
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 मई 2022 (17:50 IST)

Royal Enfield के चाहनों वालों के लिए खुशखबर, यह बाइक हुई इतनी सस्ती

Royal Enfield के चाहनों वालों के लिए खुशखबर, यह बाइक हुई इतनी सस्ती - Royal Enfield Scram 411 becomes cheaper in India
Royal Enfield Scram 411 becomes cheaper in India :  Royal Enfield की बाइक चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 को 2,846 रुपए तक सस्ता खरीद सकते हैं।

इस बुलेट में कुल 7 कलर वैरिएंट आते हैं, जिसमें ग्रेफाइट नीला (Graphite Blue), ग्रेफाइट लाल (Graphite Red), ग्रेफाइट पीला (Graphite Yellow), ब्लेजिंग ब्लैक (Blazing Black), स्काईलाइन ब्लू (Skyline Blue), व्हाइट फ्लेम (White Flame) और सिल्वर स्पिरिट (Silver Spirit) शामिल हैं।

कुल मिलाकर ये अब 1.38% तक सस्ती हो गई है। इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,03,085 रुपए हो गई है। इससे पहले कंपनी मीटियर (Meteor) और हिमालयन (Himalayan) की कीमतें भी कम कर चुकी है।
बढ़ी क्लासिक 350 की कीमत : रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय बुलेट क्लासिक 350 के सभी पांच वैरिएंट के दामों में बढ़ोतरी की है। इसमें रेडडिच (Redditch), हेल्सियन (Halcyon), सिग्नल (Signals), डार्क (Dark) और क्रोम (Chrome) शामिल हैं। इसकी कीमत में 1.52% तक की बढ़ोतरी की गई है। बुलेट की नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,90,092 रुपए हो गई है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 2,20,296 रुपए हो गई है।
 
रॉयल एनफील्ड ने ट्विंस 650 के सभी वैरिएंट को महंगा किया है। इसमें 650 INT और 650 GT के दो मॉडल आते हैं। कुल मिलाकर इसे 12 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत में 1.51% तक का इजाफा किया गया है। बुलेट की नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,88,815 रुपए हो गई है। टॉप वैरिएंट की कीमत 3,31,568 रुपए हो गई है। हालांकि देश के राज्यों में इन बाइक्स की कीमत अलग-अगल हो सकती है।
ये भी पढ़ें
अलकायदा प्रमुख ने नए वीडियो में यूक्रेन पर हमले के लिए अमेरिका को बताया दोषी