गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Cheaper Ola scooter coming before Diwali: Rs 80,000 only
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (18:31 IST)

80,000 से कम कीमत पर लॉन्च होगा Ola का नया Electric scooter, ये रहेंगे फीचर्स

80,000 से कम कीमत पर लॉन्च होगा Ola का नया Electric scooter, ये रहेंगे फीचर्स - Cheaper Ola scooter coming before Diwali: Rs 80,000 only
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola इस दिवाली अपने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। खबरों के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 80,000 से कम हो सकती है। 15 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 इलेक्ट्रिक लॉन्च किया था।
ओला देश में सबसे किफायती प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का टारगेट लेकर चल रही है। खबरें थीं कि ओला का नया स्कूटर कम कीमत पर आने वाला है। 22 अक्टूबर को भारत में ऑल का नया स्कूटर लॉन्च होता है तो इसकी कीमत 80,000 रुपए से कम होने की संभावना है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाइनअप में पहले से मौजूद S1 स्कूटर से नीचे रखा जाएगा। इस कारण से इसमें S1 की तुलना में कम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। 
 
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 141 किमी की जबरदस्त रेंज के साथ आता है, जिसकी 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है। ई-स्कूटर को 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में 3.8 सेकंड का समय लगता है। पूरी तरह से चार्ज होने में इस स्कूटर को पांच घंटे का वक्त लगता है। देखने वाली बात यह होगी कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस बैटरी पैक को रखा जाता है या नहीं। 
ये भी पढ़ें
तीन अमेरिकियों को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार, बैकों व वित्तीय संकट पर की थी खास रिसर्च