गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. yogurt and oil mask for dry hair
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 27 जुलाई 2024 (08:14 IST)

बालों के रूखेपन से हैं परेशान, यह हेयर मास्क लगाने से बाल बनेंगे घने और मुलायम

घर पर आसानी से बनने वाला इस हेअर मास्क के आगे पार्लर भी है फेल

Hair Color Tips
लंबे, घने, मुलायम और चमकदार बाल हर लड़की की चाहत होते हैं। लेकिन आज के वक्त में प्रदूषण, हार्मोनल इंबैलेंस, स्ट्रेस की वजह से बाल झड़ने लगते हैं। कई बार उम्र से पहले बाल सफेद होने लग जाते हैं। बालों में रूखापन भी होने लगता है।

रूखे बालों को घना, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए आपको महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स के बजाय घर पर मौजूद कुछ खास चीजों को इस्तेमाल करना चाहिए। यहां हम आपको एक ऐसे ही हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं जो घर में मौजूद 2 चीजों से आसानी से बन जाता है।ALSO READ: बारिश में तेजी से झड़ रहे हैं बाल, घर पर बने इस तेल से करिए इलाज

दही और तेल का हेयर मास्क बनाने की विधी
  • 1 बड़े कटोरे में दही और तेल मिलाएं।
  • लगभग आधा कप दही और 2 बड़े चम्मच नारियल या जैतून का तेल लें।
  • इन्हें अच्छे से मिक्स करने के बाद बालों की जड़ों पर लगाएं।
  • हल्के से मसाज करें और हेयर मास्क को पूरे बालों पर लगाएं।
  • जब यह सूख जाए, तो इसे धो लें।
हेयर मास्क लगाने से पहले बालों की गंदगी को अच्छे से साफ कर लें। हेयर मास्क साफ बालों में ही लगाएं।

तेल और दही के हेयर मास्क के फायदे
  • दही रूखे और बेजान बालों के लिए बहुत अच्छा होता है
  • दही में विटामिन-ए और बी, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
  • बालों के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी होता है। दही से बालों को जरूरी प्रोटीन मिलता है।
  • यह हेयर मास्क एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और इससे बालों को गहराई से पोषण मिलता है।
  • यह मास्क बालों का रूखापन दूर कर, बालों में नई चमक लेकर आता है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
मीडियम स्किन टोन के लिए बहुत पसंद किए जा रहे हैं ये ट्रेंडी डार्क लिपस्टिक शेड्स