बालों की सफेदी छुपाना है तो ऐसे लगाएं मेहंदी, पढ़ें 8 बेहतरीन टिप्स
चाहे आप बालों की सफेदी छुपाने के लिए मेहंदी लगाते हो या बालों को प्राकृतिक तरीके से कंडीशनिंग करने के लिए, दोनों की स्थिति में मेहंदी को कब और कैसे लगाना हैं, इसका सही तरीका और कुछ जरूरी टिप्स आपको मालूम होना चाहिए। तभी आपके बालों पर मेहंदी का रंग गहरा चढ़ पाएगा।
आइए, जानते हैं कि बालों में मेहंदी कब और कैसे लगाएं -
1. यदि आप बालों में मेजेंटा रंग देखना चाहते हैं, तो गुड़हल के फूल क्रश करके डालें।
2. सर्दियों में मेहंदी लगाएं, तो मेहंदी पेस्ट में कुछ लौंग डाल दें। यह ठंड से बचाएंगी।
3. ठंड से ज्यादा परेशानी है, तो आप मेहंदी में तेल, चाय पानी या कॉफी जरूर मिक्स करें। सूखा आंवला, शलगम जूस, दालचीनी, अखरोट, कॉफी कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसे आप मेहंदी में मिक्स कर सकते हैं।
4. बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पावडर मिला लें। ये बालों को असमय सफेद होने से बचाएंगे।
5. दो चम्मच संतरे के रस में दो चम्मच मेहंदी पाउडर मिलाएं और शैंपू करने के बाद बालों पर लगाएं तथा दस मिनट बाद धो दें।
6. मेहंदी में दो चम्मच चाय का पानी मिला लें। बालों का रंग निखर जाएगा।
7. अगर आपको मेहंदी का इस्तेमाल करने के बाद भी बाल भूरे नहीं काले ही चाहिए तो काली मेहंदी लगाएं या कोई भी हेयर डाई लगाने के बाद मेहंदी के पानी का इस्तेमाल बतौर कंडीशनर करें।