मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 6 best uses of talcum powder
Written By

जानिए, क्यों साधारण से टैल्कम पाउडर को मेकअप किट में रखना है जरूरी

जानिए, क्यों साधारण से टैल्कम पाउडर को मेकअप किट में रखना है जरूरी - 6 best uses of talcum powder
साधारण सा लगने वाला टैल्कम पाउडर भी मेकअप किट में शामिल करने के लिए एक अहम सामग्री हो सकती है, ये बात कम ही लोग जानते होंगे। हम आपको बता रहे हैं टैल्कम पाउडर के ऐसे कमाल के इस्तेमाल जिन्हें जानने के बाद आप उसे तुरंत मेकअप किट में रख लेंगे - 
 
1. आप टैल्कम पाउडर को मेकअप बेस के तौर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मेकअप से होने वाली चिपचिपाहट व चेहरे को तैलीय होने से बचाता है।
 
2. टैल्कम पाउडर आपके मेकअप को सेट करने में मदद करता है और अतिरिक्त तेल को सोख लेता है।
 
3. यदि आप वैक्सिंग कर रही हैं तो हाथ, पैर या अंडरआर्म्स पर पहले थोड़ा सा टैल्कम पाउडर जरूर लगा लें। यह स्किन का अतिरिक्त तेल सोखकर आपकी त्वचा को वैक्सिंग के लिए तैयार कर देता है।
 
 
4. वैक्सिंग करने के बाद त्वचा पर खुजली व रैशेज से बचने के लिए भी आपको टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।
 
5. टैल्कम पाउडर को ड्राई शैम्पू की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए इसे बालों की जड़ों पर थोड़ा सा छिड़क लें। ऐसा करने से टैल्कम पाउडर आपके सिर की जड़ों से अतिरिक्त तेल को सोख लेगा और आपके बाल सिल्की लगेंगे। याद रहे, ऐसा केवल कभी-कभी ही करें, नियमित नहीं।
 
 
6. टैल्कम पाउडर पसीने की दुर्गंध को खत्म करने के भी बहुत काम आता है। इसे शरीर पर लगाने के बाद आपको ताजगी भी महसूस होती है।