गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Domestic ways of removing nail polish
Written By

क्या आप जानते हैं नेल पॉलिश छुड़ाने के 5 आसान से घरेलू तरीके

क्या आप जानते हैं नेल पॉलिश छुड़ाने के 5 आसान से घरेलू तरीके - Domestic ways of removing nail polish
नेल पॉलिश लगाते ही नाखून बहुत ही सुंदर दिखने लगते है, लेकिन कुछ दिनों बाद जब नेल पॉलिश उतरने लगती है तो नाखून खराब दिखने लगते हैं। ऐसे में पुरानी लगी नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए अक्सर महिलाएं नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करती है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आसान से घरेलू तरीके जो रिमुवर खत्म होने पर आसान से नाखूनों से नेल पॉलिश छुड़ाने में आपकी मदद करेंगे -
 
1 एल्कोहल - अगर आपके घर पर एल्कोहल की बॉटल रखी हो, तो उसकी कुछ बूंदें अपने नाखून पर डालिए और फिर किसी सूती कपड़े से, नाखून को  रगड़ लीजिए। ये आपकी नेल पॉलिश पूरी तरह साफ कर देगा।
 
2 सिरका -
सिरके का इस्तेमाल भी नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए असरदार है। कॉटन की रुई को सिरके में डुबोकर धीरे-धीरे उंगलियों पर रगड़ें। इससे नेल पॉलिश पूरी तरह छूट जाएगी।
 
3 गर्म पानी -
आप चाहे तो गर्म पानी को भी नेल पॉलिश मिटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एक कटोरी गर्म पानी में नाखूनों को 10 मिनट के लिए  डुबो कर रखें। उसके बाद नाखूनों को कॉटन से रगड़कर पोछ दें।
 
4 टूथपेस्ट -
टूथपेस्ट से भी नेल पॉलिश नाखून पर से हटा सकते है। इसके लिए टूथपेस्ट को धीरे-धीरे कॉटन से नाखूनों पर रगड़ें।
 
5 नेल पॉलिश-
जी हां, ये थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन नेल पॉलिश का इस्तेमाल भी पुरानी लगी नेल पॉलिश को हटाने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आपको केवल इतना करना है कि नाखूनों पर पहले से लगी हुइ नेल पॉलिश पर नई नेल पॉलिश की कुछ बूंदें डालनी है, फिर तुरंत इसे कपड़े से साफ कर लें। ऐसा करने पर पुरानी लगी नेल पॉलिश भी साफ हो जाएगी।