रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Herbal Facial Treatment in 5 steps
Written By

जानिए, कैसे करें घर पर ही केमिकल रहित हर्बल फेशियल?

facial
गर्मी के मौसम में त्वचा पर धूल, धूप, पसीने का असर त्वचा पर होता ही है। ऐसे में इस मौसम में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। हम आपको बता रहे हैं घर पर ही केमिकल रहित हर्बल फेशियल करने की आसान सी विधि -
 
1. यूं करें क्लींजिंगः हर्बल फेशियल की शुरुआत में चेहरे एवं गर्दन की सफाई करें। इसके लिए 1 टेबलस्पून चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं एवं चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मलें। फिर चेहरा धोकर साफ तौलिए से थपथपाकर पोछ लें।
 
2. जरूरी है मालिशः क्लींजिंग के बाद बारी है मसाज की। मालिश के लिए मलाई में कुछ बूंद बादाम का तेल मिलाकर प्रयोग करें। मालिश गर्दन से आरंभ करते हुए क्रमशः ठोड़ी, मुंह, नाक, गाल और माथे पर करें। मालिश हमेशा हल्के हाथ से नीचे से ऊपर की ओर तथा गोल-गोल घुमाते हुए करें। इस क्रिया से रक्तसंचार बढ़ेगा तथा आप स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगी। अंत में उंगलियों के पोरों से पूरे चेहरे को थपथपाएं।
 
 
3. हर्बल स्टीमः मालिश के पश्चात चेहरे पर भाप लें। एक बर्तन में पानी उबालकर थोड़ी नीम की पत्तियां डाल दें। अब तौलिए को सिर पर रखकर तौलिए से तपेली ढंकते हुए 5-7 मिनट भाप लें।
 
4. अब ब्लैकहेड रिमूवर की सहायता से ब्लैकहेड निकालें।
 
5. अब अंत में तौलिए से चेहरा पोंछकर अपनी त्वचा अनुसार फेसपैक लगाएं।