शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Rain Water Beauty Benefits
Written By

Beauty Benefits of Rain Water : बारिश का पानी इस्तेमाल करें और पाएं सुंदर त्वचा, 4 फायदे

Beauty Benefits of Rain Water : बारिश का पानी इस्तेमाल करें और पाएं सुंदर त्वचा, 4 फायदे - Rain Water Beauty Benefits
यदि आपको ऑफिस, किसी पार्टी व किसी जरूरी मीटिंग में न जाना हो तो फिर बारिश में भीगते हुए भी जाने में अक्सर कम ही लोगों को परहेज होता है। शुरुआती कुछ 2-3 बार की बारिश छोड़ दें तो बारिश का यह पानी आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता हैं और साथ ही इसका आपकी सेहत पर भी अच्छा असर होता है।
 
तो आइए जानें बारिश के पानी से होने वाले फायदे...
 
1. बारिश के पानी को किसी बर्तन में इकट्ठा करके इस पानी से बालों को धोना लाभकारी है। इससे आपके बाल इतने मुलायम और आकर्षण दिखेंगे, कि आप खुद विश्वास नहीं कर पाएंगे।
 
2. बारिश के पानी से नहाना, त्वचा की बेहतर तरीके से सफाई करता है वह भी नैचुरली। आप अपनी त्वचा को साफ-सुथरा और स्वस्थ बना सकते हैं।
 
3. इस पानी को किसी साफ बर्तन या बॉटल में भरकर रख लें, और सोने से पहले अपनी त्वचा पर इस पानी को लगाएं या इससे त्वचा को साफ करें। कुछ ही दिन में आपकी त्वचा बेदाग और मुलायम हो जाएगी।
 
4. सुबह उठकर इस पानी से चेहरा धोने पर त्वचा का रंग भी साफ होता है और त्वचा की झांइयां और दाग धब्बे भी मिट जाते हैं। इतना ही नहीं इसका प्रयोग आप पेडीक्योर के लिए कर सकते हैं, यह कमाल का असर करता है।

ये भी पढ़ें
क्‍या नई बला है Zika वायरस, जानिए लक्षण और उपचार