शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Makeup for Diwali anti ageing makeup tips for festive season makeup
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (15:57 IST)

एंटी एजिंग मेकअप से दिवाली पर दिखें 10 साल छोटी, जानिए ये असरदार ब्यूटी सीक्रेट्स

इस फेस्टिव सीजन स्किन को दें यंग लुक इन एंटी एजिंग मेकअप टिप्स से

Makeup for Diwali
Makeup for Diwali : दिवाली न केवल रोशनी और खुशियों का पर्व है, बल्कि यह अपने आप को सजाने-संवारने का भी मौका होता है। हर महिला चाहती है कि इस खास मौके पर वह सबसे ज्यादा खूबसूरत और जवां दिखे। अगर आप भी दिवाली पर अपनी त्वचा को निखारना चाहती हैं और जवां दिखना चाहती हैं, तो एंटी-एजिंग मेकअप के जरिए ये हो सकता है। यहां कुछ ऐसे मेकअप टिप्स और ट्रिक्स दी गई हैं, जो न केवल आपको ग्लोइंग लुक देंगे बल्कि आपकी उम्र को भी छिपाने में मदद करेंगे। 
 
1. त्वचा की सही तैयारी 
मेकअप से पहले त्वचा की तैयारी करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप सबसे पहले चेहरे को क्लींजर से साफ करें और फिर एंटी-एजिंग सीरम या मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखेगा और मेकअप को अच्छे से सेट करेगा। हाइड्रेटेड स्किन पर फाइन लाइन्स और रिंकल्स कम नजर आते हैं।
 
2. प्राइमर का इस्तेमाल न भूलें
एंटी-एजिंग मेकअप के लिए प्राइमर बहुत महत्वपूर्ण है। यह आपके चेहरे की त्वचा को स्मूद करता है और फाइन लाइन्स और पोर्स को छिपाने में मदद करता है। सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर फाउंडेशन को बेहतर तरीके से सेट करता है और लंबे समय तक मेकअप को टिकने में मदद करता है।
 
3. लाइटवेट फाउंडेशन चुनें
भारी और मोटे फाउंडेशन से बचें, क्योंकि यह आपकी त्वचा पर अधिक उम्र दिखा सकता है। लाइटवेट और ड्यूई फिनिश फाउंडेशन का उपयोग करें। इससे आपकी त्वचा यंग और नैचुरल ग्लोइंग दिखेगी। फाउंडेशन को स्पंज या ब्रश की मदद से ब्लेंड करें ताकि वह त्वचा पर अच्छे से सेट हो सके।
 
4. कंसीलर का सही इस्तेमाल
आंखों के नीचे की झुर्रियां और डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए कंसीलर का सही इस्तेमाल करें। लाइट कंसीलर से अंडर-आई एरिया को कवर करें और इसे हल्के हाथों से ब्लेंड करें। ध्यान रखें कि ज्यादा कंसीलर लगाने से झुर्रियां ज्यादा उभर सकती हैं, इसलिए इसे हल्का ही रखें।
 
5. हाइलाइटर से पाएं यंग लुक
हाइलाइटर आपकी त्वचा में नैचुरल ग्लो लाने में मदद करता है। चेहरे के हाई पॉइंट्स जैसे चीकबोन्स, नाक का ऊपरी हिस्सा और ब्रोबोन पर हल्का हाइलाइटर लगाएं। यह चेहरे को उठाने और उसे यंग और फ्रेश दिखाने में मदद करता है।
 
6. सॉफ्ट ब्लश का इस्तेमाल करें
ब्लश आपकी त्वचा में रंगत और यंगनेस लाने का एक बेहतरीन तरीका है। पिंक या पीच टोन वाले ब्लश का उपयोग करें जो आपके स्किन टोन के साथ मेल खाता हो। इसे चीकबोन्स पर हल्के हाथों से लगाएं, ताकि आपकी त्वचा नैचुरल रूप से फ्रेश और चमकदार दिखे।
 
7. आंखों का मेकअप रखें सॉफ्ट
उम्र के साथ आंखों के आसपास की त्वचा नाजुक हो जाती है, इसलिए आंखों के मेकअप को बहुत भारी न रखें। नेचुरल और सॉफ्ट शेड्स का उपयोग करें और मस्कारा से अपनी पलकों को उभारें। काजल या आईलाइनर को हल्के हाथों से लगाएं, ताकि आंखें बड़ी और चमकदार दिखें।
 
8. सेटिंग स्प्रे का उपयोग
मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और त्वचा में फ्रेशनेस बनी रहे। सेटिंग स्प्रे त्वचा को हाइड्रेट रखता है और मेकअप को नैचुरल फिनिश देता है। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ये भी पढ़ें
पेट्रोलियम जेली के फायदे : सिर्फ ड्राय स्किन ही नहीं, जानें इसके छुपे हुए कई ब्यूटी सीक्रेट्स