रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Beauty Mistakes Festive Season makeup tips
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (11:15 IST)

इस Festive Season नहीं करें फैशन ब्लंडर, जानिए ये 5 टिप्स जो आएंगी काम

अपने makeup में नहीं करें ये छोटी-छोटी गलत‍ियां, वरना होगा बड़ा नुकसान

Beauty Mistakes
Beauty Mistakes : त्योहारों का मौसम खुशी और उत्साह लेकर आता है, लेकिन इसी दौरान कई महिलाएं कुछ ब्यूटी मिस्टेक्स कर बैठती हैं, जो उनके लुक को खराब कर सकती हैं। यहां कुछ सामान्य गलतियों का उल्लेख किया गया है, जिन्हें त्योहारों के दौरान करने से बचना चाहिए -
 
1. स्किनकेयर में लापरवाही
त्योहारों के दौरान व्यस्तता के कारण महिलाएं अक्सर अपनी स्किनकेयर रूटीन को नजरअंदाज कर देती हैं। यह एक बड़ी गलती है। त्वचा को नियमित रूप से क्लीन करना, टोन करना और मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है। बिना सही स्किनकेयर के, मेकअप ठीक से सेट नहीं होता और त्वचा की चमक भी कम हो जाती है। साथ ही आपके चेहरे की फाइन लाइन्स और रिंकल्स जल्दी उभरने लगते हैं। 
 
2. पानी का सेवन न करना
त्योहारों के दौरान खाना और मिठाइयां खाने पर ध्यान ज्यादा होता है, लेकिन पानी पीने का ध्यान कम रहता है। इससे त्वचा रूखी और सुस्त हो सकती है। इसलिए आपको हाइड्रेटेड रहना चाहिए और अपने पानी के सेवन पर ध्यान दें। दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रखेगा। 
 
3. मौसम के अनुसार मेकअप न करना
त्योहारों का मौसम बदलता है, और कई बार गर्मी या ठंड के अनुसार मेकअप में बदलाव नहीं किया जाता। इसलिए आप हमेशा मौसम के अनुसार प्रोडक्ट्स का चयन करें। गर्मियों में मैट फिनिश और सर्दियों में हाइड्रेटिंग फॉर्मूला का प्रयोग करें। 
 
4. गलत मेकअप शेड का चुनाव
त्योहारों के दौरान, महिलाएं अक्सर नए मेकअप प्रोडक्ट्स आजमाने की कोशिश करती हैं। लेकिन यदि शेड सही नहीं है, तो यह लुक को खराब कर सकता है। डार्क स्किन टोन पर हल्के रंग का फाउंडेशन या लाइट स्किन टोन पर डार्क रंग का लिपस्टिक लगाने से बचें। हमेशा अपने स्किन टोन के अनुसार मेकअप शेड चुनें। मेकअप करने से पहले एक पैच टेस्ट करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रंग सही है।
 
5. बजट में न रहना
त्योहारों के दौरान, कई महिलाएं महंगे प्रोडक्ट्स पर ज्यादा पैसे खर्च करती हैं, जबकि उन्हें सही से पता नहीं होता कि वो प्रोडक्ट क्या काम करेगा। यह गलतियां आपके बजट को प्रभावित कर सकती हैं। अपने बजट के अनुसार ही प्रोडक्ट्स का चयन करें। महंगे प्रोडक्ट्स हमेशा बेहतर नहीं होते। अच्छे और किफायती प्रोडक्ट्स भी आपके लुक को निखार सकते हैं। दो प्रोडक्ट्स को कंपेयर कर के ही आपकी पसंद का प्रोडक्ट चुनें। 


 अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ये भी पढ़ें
Jayaprakash Narayan: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बारे में 5 अनसुनी बातें