• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Dark Skintone Makeup Tips Beauty Tips
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (10:37 IST)

Dark Skintone Makeup Tips : सांवली त्वचा पर इस तरह से करें मेकअप, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

डार्क स्किन महिलाओं के लिए हैं ये गजब की मेकअप टिप्स जिससे त्वचा लगेगी ग्लोइंग

Beauty Tips
Beauty Tips : हर रंग की अपनी खूबसूरती होती है, और डार्क स्किन वाली महिलाओं की त्वचा में एक विशेष आकर्षण होता है। सही मेकअप तकनीक और प्रोडक्ट्स का चयन करके आप अपनी त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता को और भी निखार सकती हैं। यहां कुछ असरदार और बेहद फायदेमंद मेकअप टिप्स दिए गए हैं जो डार्क स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं।
 
1. फाउंडेशन का चयन
  • अपने स्किन टोन के लिए सही फाउंडेशन का चुनाव करें। डार्क स्किन के लिए, आप ऑरेंज, रेड या ब्राउन अंडरटोन वाले फाउंडेशन चुन सकती हैं।
  • मैट फाउंडेशन आपकी त्वचा के लिए अच्छा होता है, क्योंकि यह अधिक लंबे समय तक टिका रहता है और ग्लोइंग लुक देता है।
 
2. कंसीलर 
  • कंसीलर का चयन करते समय ध्यान रखें कि वह आपके स्किन टोन से एक से दो शेड हल्का हो। यह दाग-धब्बों और काले घेरे छुपाने में मदद करेगा। 
 
3. आई मेकअप
  • गहरे रंगों जैसे जैस्मीन, अंधेरे नीले, या एम्बर रंगों का प्रयोग करें। ये रंग आपकी आंखों को उजागर करते हैं।
  • काले या गहरे भूरे रंग के आईलाइनर का उपयोग करें। इसे ठीक से लगाना बहुत जरुरी  है, ताकि आपकी आंखें और भी खूबसूरत दिखें।
 
4.  ब्लशर और लिपस्टिक
  • डार्क स्किन टोन पर गहरे रंग के ब्लशर जैसे बैंगनी, मरून या कॉपर शानदार लगते हैं। यह आपके गालों को नेचरल निखार देगा।
  • डार्क स्किन के लिए, गहरे रंग की लिपस्टिक जैसे प्लम, बैंगनी, लाल और जामुनी बहुत सुंदर लगती हैं। इन रंगों का प्रयोग आपके लुक को और भी बेजोड़ बनाएगा।
 
5. हाइलाइटर और फिक्सिंग स्प्रे
  • हाइलाइटर लगाने से आपकी त्वचा में चमक आती है। गोल्डन या कॉपर टोन वाले हाइलाइटर का उपयोग करें, जो डार्क स्किन पर बेहद खूबसूरत दिखते हैं।
  • मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए फिक्सिंग स्प्रे का जरूर उपयोग करें। यह आपके लुक को फ्रेश बनाए रखता है और त्वचा को चमकदार भी बनाता है। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ये भी पढ़ें
इस Festive Season नहीं करें फैशन ब्लंडर, जानिए ये 5 टिप्स जो आएंगी काम