गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. face pack for men for oily skin homemade natura
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 25 मई 2024 (14:25 IST)

पुरुष गर्मी में चेहरे को तरोताज़ा रखने के लिए ट्राई करें ये 4 आसान फेस पैक

गर्मियों में स्किन हो जाती है ऑयली और चिपचिपी, तो अपनाएं ये फेस पैक

Face Pack For Men
Face Pack For Men
Face Pack For Men : गर्मी का मौसम आते ही चेहरे पर तन कर झुर्रियां आने लगती हैं, त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। धूप और पसीने से त्वचा में जलन और खुजली होने लगती है। ऐसे में चेहरे को तरोताज़ा रखना बहुत जरूरी है। ALSO READ: Men Face Glow Tips: इन 8 आदतों से भारतीय पुरुष की स्किन रहेगी ग्लोइंग और हेल्दी
 
आपको महंगे प्रोडक्ट्स पर खर्च करने की जरूरत नहीं है, घर पर ही कुछ आसान से फेस पैक बनाकर आप अपनी त्वचा को फिर से जवां और चमकदार बना सकते हैं। ALSO READ: क्या है Male Pattern Baldness? कहीं आप तो नहीं हो रहे इसके शिकार
 
1. चंदन और गुलाब जल का फेस पैक:
चंदन और गुलाब जल का यह फेस पैक त्वचा को शांत करने और उसे हाइड्रेट करने में मदद करता है।
 
सामग्री: 
  • 1 चम्मच चंदन पाउडर 
  • 2 चम्मच गुलाब जल
  • 1 चम्मच शहद
विधि: 
  • सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। 
  • इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। 
  • फिर ठंडे पानी से धो लें।
2. केला और दही का फेस पैक:
केला और दही का यह फेस पैक त्वचा को पोषण देता है और उसे मुलायम बनाता है।
 
सामग्री: 
  • 1 पका हुआ केला
  • 2 चम्मच दही
विधि: 
  • केले को मैश करें और उसमें दही मिला दें। 
  • इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। 
  • फिर ठंडे पानी से धो लें।

Face Pack For Men
3. खीरा और नींबू का फेस पैक:
खीरा और नींबू का यह फेस पैक त्वचा को टोन करता है और उसे चमकदार बनाता है।
 
सामग्री: 
  • 1 छोटा खीरा
  • 1 चम्मच नींबू का रस
विधि: 
  • खीरे को छीलकर मैश करें और उसमें नींबू का रस मिला दें। 
  • इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। 
  • फिर ठंडे पानी से धो लें।
4. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक:
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का यह फेस पैक त्वचा को साफ करता है और उसे मुलायम बनाता है।
 
सामग्री: 
  • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी 
  • 2 चम्मच गुलाब जल
विधि: 
  • मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। 
  • इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। 
  • फिर ठंडे पानी से धो लें।
इन फेस पैक्स को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा गर्मियों में भी तरोताज़ा और चमकदार रहेगी।