पुरुष गर्मी में चेहरे को तरोताज़ा रखने के लिए ट्राई करें ये 4 आसान फेस पैक
गर्मियों में स्किन हो जाती है ऑयली और चिपचिपी, तो अपनाएं ये फेस पैक
1. चंदन और गुलाब जल का फेस पैक:
चंदन और गुलाब जल का यह फेस पैक त्वचा को शांत करने और उसे हाइड्रेट करने में मदद करता है।
सामग्री:
-
1 चम्मच चंदन पाउडर
-
2 चम्मच गुलाब जल
-
1 चम्मच शहद
विधि:
-
सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।
-
इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
-
फिर ठंडे पानी से धो लें।
2. केला और दही का फेस पैक:
केला और दही का यह फेस पैक त्वचा को पोषण देता है और उसे मुलायम बनाता है।
सामग्री:
-
1 पका हुआ केला
-
2 चम्मच दही
विधि:
-
केले को मैश करें और उसमें दही मिला दें।
-
इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
-
फिर ठंडे पानी से धो लें।
3. खीरा और नींबू का फेस पैक:
खीरा और नींबू का यह फेस पैक त्वचा को टोन करता है और उसे चमकदार बनाता है।
सामग्री:
-
1 छोटा खीरा
-
1 चम्मच नींबू का रस
विधि:
-
खीरे को छीलकर मैश करें और उसमें नींबू का रस मिला दें।
-
इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
-
फिर ठंडे पानी से धो लें।
4. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक:
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का यह फेस पैक त्वचा को साफ करता है और उसे मुलायम बनाता है।
सामग्री:
-
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
-
2 चम्मच गुलाब जल
विधि:
-
मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
-
इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
-
फिर ठंडे पानी से धो लें।
इन फेस पैक्स को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा गर्मियों में भी तरोताज़ा और चमकदार रहेगी।