• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Benefits Of Apple Cider Vinegar For Hair
Written By WD Feature Desk

बालों पर एप्पल साइडर विनेगर लगाने के हैं ढेरों फायदे, जानिए क्या है लगाने का सही तरीका

सेब का सिरका करता है केमिकल फ्री तरीके से बालों की समस्याओं का समाधान

Benefits Of Apple Cider Vinegar For Hair
Benefits Of Apple Cider Vinegar For Hair

Benefits Of Apple Cider Vinegar For Hair In Hindi: व्यक्ति की पर्सनालिटी को निखारने के लिए त्वचा के साथ-साथ उसके बालों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बाजार में ऐसे कई सारे केमिकल प्रोडक्ट्स मौजूद है, जो बालों की देखभाल के लिए उपयोग किए जा सकते हैं, लेकिन कई बार वे प्रोडक्स लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं।

आज इस लेख में हम बालों के लिए एप्पल साइडर विनेगर के फायदे बता रहे हैं। हम आपको इसे लगाने का तरीका बताने के साथ-साथ इस्तेमाल के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताएंगे।ALSO READ: बालों में हो गईं हैं जुएं तो ना हों परेशान, अपनाएं जुएं हटाने के ये घरेलू नुस्खे

बालों के लिए एप्पल साइडर विनेगर के फायदे :

हेयर फॉल के इलाज में मददगार - Helpful In Preventing Hair Fall
डैंड्रफ के अलावा कई वजहों से बाल गंभीर रूप से झड़ सकते हैं। सेब का सिरका एंटी बैक्टीरियल के साथ-साथ एंटी इन्फ्लामेट्री गुण से भी समृद्ध होता है, यह डैंड्रफ की समस्या को कम करने में सहायक साबित हो सकता है, जिससे बालों के झड़ने की समस्या भी कम हो सकती है। सेब के सिरके के इस्तेमाल से झड़ते बालों की समस्या को कम किया जा सकता है।

डैंड्रफ को दूर करता है- Removes Dandruff
बालों में डैंड्रफ की समस्या के कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करके इससे निजात पाया जा सकता है। एप्पल साइडर विनेगर एंटी बैक्टीरियल व एंटी इन्फ्लामेट्री गुणों से भरपूर होता है। यह न केवल रूसी का इलाज कर सकता है, बल्कि अतिरिक्त बैक्टीरिया और यीस्ट जैसी कवक को पनपने से भी रोक सकता है, जिससे डैंड्रफ के दोबारा होने की आशंका काफी कम हो जाती है।

स्कैल्प की गंदगी दूर करे - Removes Dirt from the Scalp
एप्पल साइडर विनेगर स्कैल्प और बालों के शाफ्ट पर होने वाली गन्दगी को किसी भी अन्य हेयर प्रोडक्ट्स के मुकाबले अधिक मात्रा में अवशेषों को निकालने में कारगर होता है, इस आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि स्कैल्प पर जमी गन्दगी को दूर करने के लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 ऑयली बालों की समस्या दूर करे - Gets Rid Of Oily Hair
ऑयली बाल वाली महिलाओं को अक्सर चिपचिपाहट की समस्या झेलनी पड़ती है। वहीं, एप्पल साइडर विनेगर स्कैल्प में जमे अत्यधिक तेल को बाहर निकाल कर चिपचिपेपन को दूर कर सकता है। इससे बाल सिल्की और मुलायम बने रहते हैं।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।