• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Aloe Vera Face Steam facial steam tips
Written By WD Feature Desk
Last Modified: बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (15:23 IST)

नेचुरल ग्लो का सीक्रेट : हफ्ते में 2 बार एलोवेरा स्टीम से पाएं चमकदार और ग्लोइंग स्किन, जानिए कैसे

बेहतरीन ग्लो, क्लीन पोर्स और पिंपल फ्री स्किन के साथ ये हैं एलोवेरा स्टीम के फायदे

Aloe Vera Face Steam
Aloe Vera Face Steam
Aloe Vera Face Steam : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रदूषण, तनाव, और असंतुलित खानपान के कारण हमारी त्वचा पर बुरा असर पड़ता है। स्किन की चमक (Glow) धीरे-धीरे कम हो जाती है और डलनेस, पिंपल्स, और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं सामने आती हैं। ऐसे में प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा की खोई हुई चमक को वापस पा सकते हैं। हफ्ते में 2 बार एलोवेरा जेल के साथ स्टीम लेना एक सरल और असरदार उपाय है जो आपकी स्किन को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ और चमकदार बनाता है। 
 
कैसे करें एलोवेरा स्टीम का इस्तेमाल?
सामग्री की तैयारी
1. एक बर्तन में पर्याप्त पानी लें और उसे गर्म करें।
2. पानी उबलने लगे तो उसमें 1-2 चम्मच ताजा या मार्केट से खरीदा हुआ एलोवेरा जेल डालें।
3. पानी को हल्का ठंडा होने दें ताकि भाप लेने में दिक्कत न हो।
 
स्टीम लेने का तरीका
1. एक तौलिया लें और अपने सिर को ढकते हुए चेहरे को भाप के पास ले जाएं।
2. भाप लेते समय ध्यान रखें कि बहुत करीब न जाएं, वरना त्वचा जल सकती है।
3. 5-10 मिनट तक धीरे-धीरे स्टीम लें।
4. स्टीम लेने के बाद चेहरे को साफ तौलिये से हल्के हाथों से पोंछें।
5. इसके बाद एक हल्का मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं।
 
एलोवेरा स्टीम के फायदे
1. ग्लोइंग स्किन
एलोवेरा में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा की गहराई तक जाकर उसे पोषण देते हैं। गरम पानी से स्टीम लेने से रोमछिद्र खुलते हैं और एलोवेरा के गुण आसानी से स्किन के अंदर समा जाते हैं, जिससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है।
 
2. ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाना
स्टीम लेने से त्वचा के पोर्स खुलते हैं और गंदगी, तेल और ब्लैकहेड्स को आसानी से हटाया जा सकता है। एलोवेरा जेल इसमें एंटीबैक्टीरियल तरीके से काम करता है।
 
3. मुंहासे और पिंपल्स का इलाज
एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पिंपल्स को कम करने और नए मुंहासों को बनने से रोकते हैं। स्टीम त्वचा को डीप क्लीन करता है और ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करने में मदद करता है।
 
4. रूखी और बेजान त्वचा में नमी लाना
स्टीमिंग से त्वचा की नमी बरकरार रहती है, जबकि एलोवेरा जेल का हाइड्रेटिंग गुण त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है।
 
5. बुढ़ापे के लक्षणों में कमी
एलोवेरा जेल में मौजूद विटामिन E और C त्वचा को फ्री-रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं, जिससे झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या कम होती है।
 
सावधानियां
  • स्टीम लेते समय चेहरे को पानी के बहुत नजदीक न ले जाएं।
  • सेंसिटिव स्किन वालों को स्टीम लेने से पहले एक बार पैच टेस्ट कर लेना चाहिए।
  • बहुत ज्यादा देर तक स्टीम न लें, यह त्वचा को रूखा बना सकता है। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: तमन्ना भाटिया अपनी ग्लोइंग स्किन को मेंटेन रखने के लिए लगाती हैं ये DIY फेस मास्क, जानिए फायदे
ये भी पढ़ें
World Meditation Day: विश्व ध्यान दिवस क्या है, जानें महत्व, इतिहास और 2024 की थीम