गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Winter Nail Art Designs Nail care during winters
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (17:04 IST)

सर्दियों में नाखूनों को दें स्टाइलिश लुक, अपनाएं ये काम की नेल आर्ट टिप्स

जानिए नेल आर्ट के ट्रेंडी आइडियाज

Nail Art Tips for Winters
Nail Art Tips for Winters : सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा और नाखूनों में रूखापन आने लगता है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप अपने नाखूनों की खूबसूरती से समझौता करें। सर्दियों में भी आप अपने नाखूनों को स्टाइलिश और ट्रेंडी बना सकती हैं। नेल आर्ट की मदद से आप अपने लुक को न केवल निखार सकती हैं बल्कि फैशन के मामले में ट्रेंड भी सेट कर सकती हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में नेल आर्ट से जुड़ी कुछ खास टिप्स और ट्रिक्स।
 
1. सर्दियों में नाखूनों को मॉइस्चराइज करें
सर्दियों में नाखून जल्दी टूटने लगते हैं और क्यूटिकल्स रूखे हो जाते हैं।
क्या करें?
नियमित रूप से हाथों और नाखूनों पर मॉइस्चराइजर लगाएं। नारियल तेल या विटामिन ई ऑयल से मालिश करें।
फायदा : इससे नाखून मजबूत बनते हैं और नेल पेंट या नेल आर्ट की फिनिशिंग बेहतर रहती है।
 
2. डार्क कलर के नेल पेंट चुनें
सर्दियों में गहरे और वॉर्म कलर काफी अच्छे लगते हैं। ये न केवल मौसम के हिसाब से फिट बैठते हैं बल्कि आपके लुक को भी क्लासी बनाते हैं।
ट्रेंडी कलर्स :
  • वाइन रेड
  • डार्क ब्लू
  • बरगंडी
  • मेटालिक गोल्ड और सिल्वर
  • डीप पर्पल
  • टिप : मेटैलिक शेड्स और ग्लिटर का इस्तेमाल सर्दियों की पार्टियों के लिए परफेक्ट होता है।
3. सर्दियों के थीम पर नेल आर्ट डिजाइन
सर्दियों में आप मौसम से जुड़ी थीम्स को नेल आर्ट में शामिल कर सकती हैं।
  • स्नोफ्लेक डिजाइन : सफेद या सिल्वर रंग से नाखूनों पर स्नोफ्लेक पैटर्न बनाएं।
  • स्वेटर पैटर्न नेल आर्ट : 3D नेल पेंट या मैट फिनिश का इस्तेमाल कर स्वेटर जैसे डिज़ाइन बनाएं।
  • क्रिसमस स्पेशल : हरे, लाल और गोल्ड कलर से क्रिसमस ट्री या गिफ्ट थीम बनाएं।
  • टिप : डॉटिंग टूल्स और नेल आर्ट ब्रश की मदद से आप सर्दियों के खूबसूरत डिज़ाइन बना सकती हैं।
4. मैट नेल पेंट का करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में मैट नेल पेंट ट्रेंड में रहते हैं। ये न केवल खूबसूरत लगते हैं बल्कि लंबे समय तक टिके भी रहते हैं।
बेस्ट शेड्स :
  • मैट ब्लैक
  • मैट ग्रे
  • बरगंडी
  • डीप ग्रीन
  • टिप : मैट फिनिश के ऊपर हल्का सा ग्लिटर लगाकर एक यूनिक और स्टाइलिश लुक पाएं।
5. लेयरिंग और ग्लिटर का टच
सर्दियों के सीजन में आप अपने नेल आर्ट को ग्लिटर और शाइनी टच से और भी आकर्षक बना सकती हैं। बेस कलर लगाएं और ऊपर से हल्के ग्लिटर का टॉप कोट करें। आप सिर्फ नाखूनों के टिप्स पर ग्लिटर लगा सकती हैं, जिससे फ्रेंच नेल आर्ट का फील आए।
 
6. नाखूनों को हेल्दी रखें
  • नेल आर्ट जितनी खूबसूरत होती है, उतना ही जरूरी है नाखूनों का स्वस्थ रहना।
  • नाखूनों की नियमित कटाई और शेपिंग करें।
  • हफ्ते में एक बार नेल केयर रूटीन अपनाएं, जिसमें तेल मालिश और बफिंग शामिल हो।
  • केमिकल वाले नेल पेंट का ज्यादा इस्तेमाल न करें।
7. नेल आर्ट स्टिकर्स और ज्वेलरी का इस्तेमाल करें
अगर आप ज्यादा समय नहीं लगाना चाहतीं, तो मार्केट में मिलने वाले नेल आर्ट स्टिकर्स का उपयोग करें।स्नोमैन, स्टार्स, और फ्लोरल डिजाइन सर्दियों में बेस्ट लगते हैं। नेल ज्वेलरी जैसे छोटे स्टोन्स और मोतियों से आप अपने नाखूनों को और भी सुंदर बना सकती हैं।
 
8. नेल आर्ट के लिए सही प्रोडक्ट्स चुनें
  • सर्दियों में क्वालिटी वाले नेल पेंट और टॉप कोट का ही इस्तेमाल करें।
  • नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए नेल हार्डनर लगाएं।
  • नेल आर्ट के लिए जरूरी टूल्स जैसे डॉटिंग टूल, ब्रश, स्टिकर्स और स्टैंपिंग किट अपने पास रखें। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

ये भी पढ़ें
2025 में नहीं जाना होगा डॉक्टर के पास, फिट और हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके