पाकिस्तान में सिंध प्रांत के घोटकी ज़िले में कथित तौर पर मस्जिद में क़ुरान जलाने की घटना के बाद से तनाव है। पुलिस ने क़ुरान जलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ़्तार किया है। लेकिन ज़िले में रहनेवाले हिंदू समुदाय के ढाई हज़ार से ज़्यादा परिवार सहमे हुए हैं और अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।
लोगों को आशंका है कि इस तनावपूर्ण माहौल का फ़ायदा उठाकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाया जा सकता है, इसीलिए किसी अनहोनी की आशंका से शहर भर में सन्नाटा पसरा रहा।
डेढ़की गांव में हिन्दू पंचायत के प्रमुख डॉक्टर सेवक राम बताते हैं कि शहर पूरा बंद है। हमारी, डेढ़की के लोगों के साथ पूरी हमदर्दी है। जिसने भी इस काम को अंजाम दिया है उसे सज़ा होनी चाहिए। शहर के सभी हिन्दू समुदाय के लोग मुस्लिम भाइयों के साथ इस ग़म में शरीक हैं। प्रशासन भी हमारा पूरा साथ दे रही है।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। घोटकी ज़िले के डीएसपी फ़िदा हुसैन ने बीबीसी को घटना और उसके बाद हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि डेढ़की शहर की गुदड़ी मस्जिद में क़ुरान को जलाया गया है। इस मामले में अमरलाल नाम के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है और उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर दिया गया है। कुछ मुसलमान शरारती लोगों ने डेढ़की में सड़क जाम किया। वे लोग उसे सज़ा देने की मांग कर रहे थे। मामला दर्ज हो गया है क़ानून गुनहगार को सज़ा देगा।
हालांकि इलाके के सामुदायिक और धार्मिक तानेबाने को जानने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार का कहना है कि मस्जिद में क़ुरान जलाए जाने की घटना प्रायोजित भी हो सकती है। उन्होंने एक स्थानीय नागरिक के हवाले से बीबीसी को बताया कि दरअसल ये डेढ़की के हिंदुओं के खिलाफ़ धार्मिक उन्माद फैलाकर उनकी ज़मीन हथियाने की कोशिश का मामला भी हो सकता है।
राजकुमार ने बीबीसी को बताया कि हिन्दुओं की एक सौ एकड़ की ज़मीन है जिसे भरचुंडी के लोग सस्ते दामों में ख़रीदना चाहते हैं, इसीलिए ये ड्रामा रचाया गया है। राजकुमार का कहना है कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हिन्दू आबादी सिंध में बसती है और ये लोग मुसलमानों के साथ दशकों से मिलकर रहते आए हैं। हिन्दू-मुसलमानों के साथ ईद मनाते हैं उनके घर जाते हैं और मुसलमान भी होली-दिवाली में हिन्दुओं के साथ मिलकर त्योहार मनाते रहे हैं और इस बात की संभावना बहुत कम है कि कोई हिन्दू क़ुरान जलाने जैसी हरकत करेगा।
इससे पहले साल 2012 में घोटकी में हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच तब तनाव पैदा हो गया था जब रिंकल कुमारी नाम की 19 साल की एक हिन्दू सिंधू लड़की को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन कर दिया गया था और फिर उसकी शादी एक मुसलमान युवक से करा दी गई थी।