बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. बाबा आमटे
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

आडवाणी ने शोक प्रकट किया

आडवाणी ने शोक प्रकट किया -
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आमटे के निधन पर शनिवार को शोक जताते हुए कहा कि उन्हें कुष्ठ रोगियों और आदिवासियों की लंबे समय तक सेवाओं के लिए दीर्घकाल तक याद किया जाएगा।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अपने शोक संदेश में बाबा आमटे को भारत के सर्वाधिक सम्माननीय सामाजिक कार्यकर्ताओं में से एक बताया है जो अपनी 90 वर्ष की अवस्था में भी दीन दुखियों की सेवा में लीन थे। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ ने बाबा आमटे को शांति और सौहार्द का दूत करार दिया। उन्होंने कहा कि बाबा आमटे ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में लगा दिया।

राजनाथ ने एक अलग बयान जारी कर कहा कि बाबा आमटे का जीवन और कार्य उन लोगों को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा जो मानवता और समाज की सेवा करना चाहते हैं।